एक्स्ट्रा केयर से चेहरे के ग्लो को वापिस पाया जा सकता है। इसके लिए घर पर ही कुछ आसान फेस मास्क बनाए जा सकते हैं
चेहरे पर सोने जैसी चमक चाहती हैं तो घर पर केसर से बने ये 2 आसान फेस मास्क लगाएं
केसर और बादाम का फेस मास्क
बादाम में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा की रंगत को निखारते हैं। इसके साथ मास्क में मौजूद केसर, हल्दी और दूध त्वचा पर मैजिकल ग्लो लाते हैं
तुलसी और केसर का फेस मास्क
तुलसी में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं और इसमें केसर और हल्दी मिक्स करके तैयार फेस मास्क से त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है