ब्यूटी के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कई लोग करते हैं। लेकिन इसे ब्यूटी के अलावा भी कई चीजों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
माउथ फ्रेशनर से लेकर सनर्बन दूर भगाने तक गुलाब जल के बहुत से इस्तेमाल किए जा सकते हैं, आइए इसके कुछ अनोखे इस्तेमाल के बारे में जानते हैं।
अगर सनबर्न हो गया है तो थोड़ी सी रुई में गुलाब जल डालकर इसका इस्तेमाल सनबर्न वाली जगह पर करें। आपको आराम मिलेगा।
गुलाब जल बालों के लिए अच्छा होता है और अगर बाल काफी रफ हैं तो शैम्पू में गुलाब जल मिलाकर इस्तेमाल करें। बाल काफी सॉफ्ट और हाइड्रेटेड हो जाएंगे।
क्रीम को लोशन की तरह बनाने के लिए उसमें गुलाब जल मिलाएं। इससे स्किन ज्यादा हाइड्रेटिंग और रिफ्रेश रहेगी।
गर्मियों में कुछ ताज़गी भरा चाहती हैं, तो महंगा परफ्यूम खरीदने की जगह कपड़ों और शरीर में गुलाब जल से स्प्रे कर सकती हैं।
मेकअप के पहले गुलाब जल चेहरे पर लगाने से चेहरे को ताजगी मिलेगी और साथ ही साथ मेकअप बेस भी सही तरह से सेट होगा।
एसेंशियल ऑयल के साथ-साथ थोड़े से गुलाब जल को नहाने के पानी में डाल लीजिए। इससे ताजगी का अहसास होगा और बहुत अच्छा फील होगा।
थ्रेडिंग और वैक्सिंग आदि के बाद गुलाब जल का इस्तेमाल करने से राहत मिलती है, क्योंकि ये काफी हाइड्रेटिंग होता है।
गुलाब जल का इस्तेमाल माउथवॉश और माउथ फ्रेशनर की तरह भी हो सकता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंह को अच्छे से क्लीन करते हैं।