By Anuradha

जानें राजमा के 7 लाभ

01 July 2020 www.herzindagi.com

वेट लॉस में लाभ

राजमा में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है । इसे खाने से वजन को कंट्रोल में रहता है।

हार्ट के लिए फायदेमंद

राजमा एलडीएल कोलेस्ट्रॉल यानी खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। ऐसे में यह हार्ट के लिए भी फायदेमंद है।

हड्डियों को बनाता है मजबूत

राजमा कैल्शियम का अच्‍छा सोर्स होता है। साथ ही इसमें मैग्‍नीशियम भी होता है। इसलिए यह हड्डियों को मजबूत बनाता है।

डायबिटीज का उपचार

डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए भी राजमा फायदेमंद है। इसमें वो कार्बोहाइड्रेट पाए जाते हैं जो मधुमेह को कंट्रोल करते हैं।

कोलेस्‍ट्रॉल कम करता है

अगर आपके शरीर में एलडीएल की मात्रा अधिक है तो राजमा का सेवन करने से भी कम हो जाती है। हां, राजमा के सेवन से शरीर में मौजूद अच्‍छे कोलेस्‍ट्रॉल की मात्रा में कोई कमी नहीं आती है।

दूर करता है कब्‍ज

कब्‍ज की शिकायत है तो राजमा का सेवन करना अच्‍छा साबित हो सकता है। इसमें फाइबर की अधिक मात्रा होने के कारण यह कब्‍ज की समस्‍या को दूर करता है।

ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल करता है

राजमा में फाइबर ज्‍यादा और फैट कम होता है इससे ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

राजमा के फायदे जानकर आप इसे अपने आहार में जरूर शामिल करें और सेहतमंद बने। सेहत से जुड़ी और बातें जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com से।