फूड
स्टाइल
ट्रेवल
सिलीगुड़ी
के प्रमुख डेस्टिनेशन
By Sahitya Maurya
15 January 2021
www.herzindagi.com
महानंदा नदी के तट पर स्थित है सिलीगुड़ी नार्थ ईस्ट में सबसे अधिक घुमे जाने वाले शहरों में एक हैं। यहां कि प्राकृतिक खूबसूरती देखते ही बनता है।
चाय के बगान, उंचे-उंचे पहाड़ और खूबसूरत झील और झरने सिलीगुड़ी की पहचान है। यहां ऐसे कई ऐतिहासिक भवन भी हैं, जो सैलानियों के प्रमुख स्थान माना जाता है।
# महानंदा वन्यजीव अभयारण्य
आप जीव-जंतु के साथ प्रकृति प्रेमी है तो महानंदा वन्यजीव अभयारण्य आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।
# हांगकांग मार्केट
सिलीगुड़ी का हांगकांग मार्केट गैजेट्स और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के लिए प्रसिद्ध बाज़ार माना जाता है।
# इस्कॉन मंदिर
इस्कॉन मंदिर को श्री राधा गोविंद मंदिर के नाम से भी जाता है। इस मंदिर परिसर में भगवान कृष्णा की एक विशाल मूर्ति है।
# कोरोनेशन ब्रिज
सिलीगुड़ी में कोरोनेशन ब्रिज पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट
herzindagi.com
के साथ।
Read More