गुजरात में स्थित गांधीनगर एक ऐसा शहर है, जो कई प्राचीन ईमारत और बेहतरीन जगहों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है।
# अक्षरधाम मंदिर
गांधीनगर में मौजूद अक्षरधाम मंदिर गांधीनगर का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। कहा जाता है कि यहां हिंदू देवी-देवताओं की दो सौ से अधिक मूर्तियां मौजूद है।
# संत सरोवर दम
गांधीनगर के प्रमुख पर्यटक स्थल में से एक संत सरोवर दम। इसे एक बेहतरीन और फ़ेमस पिकनिक स्पॉट भी माना जाता है।
# इन्द्रोदा नेचर पार्क
कहा जाता है कि भारत का एक मात्र पार्क है जहां डायनासोर के जीवाश्म के साथ-साथ डायनासोर संग्रहालय भी मौजूद है।
# द अडालज स्टेपवेल
प्राचीन काल में इस ईमारत का निर्माण पानी के संकट से बचने के लिए किया गया था, जो आज गांधीनगर का एक दर्शनीय स्थल है।
# सरिता उद्यान
शहर की भीड़ भाड़ से दूर शांतिपूर्ण वातावरण में स्थित सरिता उद्यान एक पिकनिक स्पॉट के रूप में काफी प्रसिद्ध है।
#दांडी कुटीर
दांडी कुटीर म्यूजियम महात्मा गांधी के संघर्ष के लिए समर्पित है।
यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट herzindagi.com के साथ।