हाल में ही विश्व स्तर पर भारत के विभिन्न राज्यों के आठ समुंद्री बीचेज को सफसे साफ होने का टैग मिला है, जो भारत के लिए किसी बड़ी उपलधि से कम नहीं है।
एशिया में ऐसे बहुत कम देश है जिन्हें सबसे साफ समुद्री बीच होने का ये टैग मिला है अभी तक।
# शिवराजपुर बीच
यह बीच गुजरात राज्य के जामनगर में है। यहं आप बीच घूमने के साथ प्रताप विलास पैलेस और मरीन राष्ट्रीय उद्यान भी घूमने जा सकते हैं।
# गोल्डन बीच
ओड़िसा राज्य का ये सबसे खूबसूरत बीच है। बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित ये बीच लोकप्रिय और आकर्षण पर्यटक स्थलों से एक है।
# कासरकोड और पदुबिद्री बीच
ये दोनों ही बीचेज साउथ के कर्नाटक राज्य में स्थित है। परिवार,दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने के लिए ये बीच परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
# घोघ्ला बीच
दमन और दीव के सबसे खूबसूरत और शांत बीचेज में से एक है ये बीच। इसे हनीमून डेस्टिनेशन के नाम से भी जाना जाता है।
# रुशिकोंडा बीच
रुशिकोंडा बीच आंध्र प्रदेश में है। जब भी आप आंध्र प्रदेश घूमने जाएं तो यहां ज़रूर पहुंचें, क्यूंकि समुद्र के किनारे आपको नारियल के पेड़ ही पेड़ दिखाई देंगे।
तो अगली बार इन बीचेज पर एक बार ज़रूर घूमने जाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट herzindagi.com के साथ।