कॉफी के शौकीन लोगों के लिए दुनिया की सबसे महंगी कॉफी। ये ऐसी कॉफी है जो आम प्लांटेशन में भी 8000 रुपए तक की मिलती है।
दुनिया की कई महंगी चीज़ों के बारे में सुना होगा आपने, लेकिन क्या आप जानती हैं कि दुनिया की सबसे महंगी कॉफी कौन सी होती है और कैसे बनती है?
ये ऐसी कॉफी है जिनका स्वाद अगर आप चखना चाहें तो ये आपके महीने के बजट को थोड़ा मुश्किल बना सकती हैं।
Black Ivory
हाथी की पॉटी से बनने वाली यह कॉफी पूरी तरह से फर्मेंट की जाती है। ये प्रोसेस होती है और सफाई भी होती है इसकी। यही प्रोसेस इसे दुनिया की सबसे महंगी कॉफी बनाता है।
# कीमत
ये कॉफी आसानी से नहीं मिलती है। कुछ ही जगह ये मिलती है और कई 5 स्टार होटल इसे परोसते हैं।
एक कप की कीमत - 4000 से 8000 रुपए के बीच
Kopi Luwak
इसे लुवाक जानवर की मदद से बनाया जाता है। ये जायकेदार स्वाद आपको प्लम, टी, रोज़, रोस्टेड आदि कई फ्लेवर में मिलेगा।
# कीमत
कोपी लुवाक कॉफी दुनिया भर में सप्लाई की जाती है।
एक कप की कीमत - 2500-4500 रुपए के बीच
Hacienda La Esmeralda
पनामा जगह में दुनिया की तीसरी सबसे महंगी कॉफी बनाई जाती है। ये कॉफी एक खास पौधे से मिलती है जो सिर्फ समुद्र तल से 1500 फिट ऊंचाई पर उगता है। इसका फ्लेवर काफी स्ट्रॉन्ग होता है। इसे पसंद करने वाले कम लोग हैं।
# कीमत
इसे पीने लायक बनाने के लिए काफी ज्यादा कॉस्ट लगती है। इसलिए ये इतनी महंगी है।
एक कप की कीमत - 1500 -2000 रुपए के बीच
Ospina Dynasty Gran Cafe Premier Grand Cru
ये फार्म में बनती है। इसे खासतौर पर 7500 फिट की ऊंचाई पर उगाया जाता है वो भी आम मिट्टी पर नहीं बल्कि ज्वालामुखी के मुहाने पर। इसके कारण इसका टेस्ट इतना अलग आता है।
# कीमत
एक कप की कीमत - 1000-2000 रुपए के बीच
Hacienda El Roble
ये पूरी तरह ऑर्गेनिक तरीके से बनाई जाती है और एक ही इलाके में उगती है। इसे धूप में ही सुखाया भी जाता है और फर्मेंट प्रोसेस भी काफी अलग होता है। इसे भी लुवाक कॉफी की तरह कई फ्लेवर में बनाया जाता है।
# कीमत
इसे बनाने के तरीके के कारण ही ये इतनी ज्यादा फेमस है।
एक कप की कीमत - 500-1000 रुपए के बीच
इस तरह के अन्य इंटरेस्टिंग जानकारी के लिए जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए herzindagi.com