बिहार का गया जिला ऐतिहासिक और सामरिक दृष्टि के काफी महत्व रखता है। भगवान बौद्ध के बारे में आपको करीब से जानना है तो एक बार गया ज़रूर पहुंचा चाहिए।
घूमने के शौकीन हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है
# बोधि वृक्ष
इस वृक्ष के बारे में कहा जाता है कि गौतम बुद्ध को इसी वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था।
# तिब्बती मठ
इस मठ के बारे में कहा जाता है कि इस मठ को जापान के राजा ने बनवाया था। इस मठ के अंदर एक भव्य पुस्तकालय है।
# रामशिला हिल
इस हिल के बारे में कहा जाता है इस हिल का नाम पहले प्रेमशिला था लेकिन, श्री राम के यहां से गुजरने ने के बाद इस हिला को रामशिला हिला के नाम से जाना जाने लगा।
# गया म्यूजियम
गया जिले का अगर आपको सम्पूर्ण इतिहास के बारे में जानकरी मालूम करना है तो आपको गया म्यूजियम में ज़रूर जाना चाहिए।
# हनुमान मंदिर
बिहार के फेमस मंदिरों में से एक हनुमान मंदिर का दर्शन करना कतई ना भूलें।
उम्मीद है आप जब अगली बार बिहार जायेंगे तो बिहार के गया और पटना के हनुमान मंदिर का दर्शन ज़रूर करेंगे।स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट herzindagi.com के साथ।