हॉट एयर बैलून राइड का यहां ले मजा


Bhagya Shri Singh
2022-01-25,18:07 IST
www.herzindagi.com

    हॉट एयर बैलून राइड करना चाहती हैं तो भारत की जगहों को एक्सप्लोर करना ना भूलें।

दार्जिलिंग

    दार्जिलिंग में आप हॉट एयर बैलून राइड के दौरान आकाश से बौद्ध मठों, हिमालय और खूबसूरत वादियों को निहार सकते हैं।

दिल्ली एनसीआर

    दिल्ली के करीब फरीदाबाद शहर के नजदीक दमदमा लेक के पास आप हॉट एयर बैलून राइड एन्जॉय कर सकते हैं।

राइड की फीस

    इस रोमांचक राइड की फीस 60 मिनट के लिए करीब 9000-13000 रुपए प्रति व्यक्ति है।

गोवा

    गोवा में अक्टूबर से मार्च तक का समय हॉट एयर बैलून राइड के लिए बेस्ट होता है। यहां राइड की फीस 14000 रूपए प्रति व्यक्ति है।

सीनिक ब्यूटी करें एन्जॉय

    गोवा में बैलून राइड करते हुए कलरफुल लैंडस्केप और खूबसूरत बीचों को देखना बहुत ही रोमांचकारी होता है।

कर्नाटक

    कर्नाटक के हप्पी में आप हॉट एयर बैलून राइड का मजा ले सकती हैं। 60 मिनट की राइड के लिए 8000 से 12000 रूपए प्रति व्यक्ति फीस है।

राइड की खास बात

    हम्पी में हॉट एयर बैलून राइड के दौरान आप सारी हैरीटेज साइट्स जैसे सुंदर मंदिर और गुफाएं आसमान से देख सकते हैं।

महाराष्ट्र

    यहां लोनावाला में आप हॉट एयर बैलून राइड एन्जॉय कर सकती हैं। 60 मिनट की राइड के लिए आपको 5 से 6 हजार रुपये फीस देनी होगी।

एन्जॉय करें नेचुरल ब्यूटी

    लोनावाला में बैलून राइड के दौरान आप यहां की वादियां, किले और खूबसूरत झरनों के मनोरम दृश्य का आनंद ले पाएंगी।

हिमाचल प्रदेश

    यहां मनाली में आप हॉट एयर बैलून राइड का लुत्फ ले सकती हैं। यहां 1 घंटे की राइड के लिए 1-2 हजार रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा।

उत्तर प्रदेश

    यहां आप आगरा में ताज महल के पास हॉट एयर बैलून राइड एन्जॉय कर सकती हैं।

राजस्थान

    यहां जयपुर में आप 1 घंटे की हॉट एयर बैलून राइड करीब 4-5 हजार रुपए के बीच कर सकती हैं।

मध्य प्रदेश

    भोपाल के जीत स्टेडियम से आप हॉट एयर बैलून राइड ले सकती हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ