भारत के इन Highway से दिखते हैं खूबसूरत नजारें
Megha Jain
2023-03-07,12:52 IST
www.herzindagi.com
ड्राइविंग का मजा तो तब ही है जब रास्तें खूबसूरत हो। खास तौर से जब आप हाईवे पर फैमिली या पार्टनर के साथ ड्राइव कर रहे हो। खूबसूरत नजारों के साथ अपनों का साथ और भी सुहाना लगता है। ऐसे ही भारत के कुछ खूबसूरत हाईवे के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं -
अहमदाबाद से वडोदरा
इस हाईवे रूट के बीच की सड़क का चिकनापन और खिंचाव इसे और भी खूबसूरत बना देता है। अगर आपको शांति से पार्टनर के साथ वक्त बिताना है तो, आप इस हाईवे को चुन सकते हैं।
वाराणसी से कन्याकुमारी
वाराणसी से कन्याकुमारी तक इस लंबे हाईवे को बेहद खूबसूरत माना जाता है। ये उत्तर भारत को दक्षिण से जोड़ता है। इस हाईवे से आपको कई कल्चर की झलक देखने को मिलेगी।
मुंबई से गोवा
ये बहुत तेज रफ्तार वाला हाईवे है। इस हाईवे का रोमांच ही अलग है। यहां आप बारिश के मौसम में जाएंगे तो, आपको एक अलग ही आनंद मिलेगा।
मनाली से लेह
ये हाईवे उन लोगों के लिए बेहद खूबसूरत है जो नया और तूफानी करना चाहते हैं। यहां आपको मंद हवा, रंग-बिरंगी झंड़ियां, याक और भी बहुत सुंदर नजारें देखने को मिलेंगे।
दिल्ली से मुंबई
इस हाईवे को वेस्ट एक्सप्रेसवे हाईवे के नाम से जाना जाता है। यहां आपको कई राज्यों के भोजन कला और संस्कृति का आनंद लेने को मिलेगा।
काजीरंगा से तवांग
इस हाईवे पर आपको कई प्राचीन, सुंदर बौद्ध मठ, बर्फ से भरी पहाड़ियां और कई सुंदर नजारें देखने को मिलेंगे। आप इस रूट पर पार्टनर के साथ जा सकते हैं।
भिंडवी से नासिक
इस हाईवे को रोमांच, स्पीड और दिलचस्पी का ट्रायो कहा जाता है। इस जगह पर आपको नई सड़कें बेहद खूबसूरत हैं। इस जगह पर जाकर आपको आनंद का एहसास होगा।
अगर आपको भी शांत जगह पर अपनी फैमिली या पार्टनर के साथ वक्त बिताना है तो, इन हाईवे का रुख जरूर करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ट्रेवल से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com