राजस्‍थान की
7 खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन्स

By Anuradha Gupta
15 April 2020
www.herzindagi.com

अगर राजस्थान के ऐतिहासिक किलों की सैर करते हुए अपना हनीमून मनाना चाहते हैं तो यहां के इन बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन्स के बारे में जानिए

#1 अजमेर

अजमेर ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए फेमस है। यहां पर अक्सर जोड़ें अपने प्यार की सलामती के लिए आते हैं।

#2 पुष्कर

यह राजस्थान का एक छोटा सा कस्बा है जो हरी-भरी वादियों और रेगिस्तान के बीच बेहद खूबसूरत नजर आता है। यहां मार्च से लेकर नवंबर तक घूमने के लिए मौसम बेहद मुफीद रहता है।

#3 जैसलमेर

जैसलमेर को राजस्थान की गोल्डन सिटी के नाम से भी जाना जाता है।
दूर-दूर तक सैंड ड्यून्स के नजारों वाली इस जगह का अपना अलग ही मज़ा है ।

#4 बीकानेर

राजस्थान के हेरिटेज और समृद्ध संस्कृति का झलक यहां मिलेगा। इस शहर में ढेर सारे मंदिर और महल हैं। यहां लालगढ़ पैलेस, जूनागढ़ फोर्ट और म्यूजियम्स देखने लायक है

#5 माउंट आबू

रेगिस्तान के बीच में हिल स्टेशन का मजा उठाने के लिए माउंट आबू की सैर पर जरूर जाना चाहिए। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी के बीच होता है

#6 जोधपुर

राजसी अनुभव देने वाली जोधपुर भारत के सबसे रोमांटिक हनीमून स्थलों में से एक है। अपनी अनूठी विशेषताओं के कारण इस शहर को 'सन सिटी' और 'ब्लू सिटी' भी कहा जाता हैं।

#7 उदयपुर

राजस्थान में स्थित उदयपुर का शुमार भारत में मौजूद सबसे खूबसूरत जगहों में होता है, जिसे 'झीलों के शहर' के रूप में भी जाना जाता है।

अगर आप अपना हनीमून राजस्थान के ऐतिहासिक किलों की सैर के साथ मनाना चाहते हैं तो इन हनीमून डेस्टिनेशन्स का मजा लें। ऐसे ही और ट्रेवल जानकारियों के लिए जुड़े रहें herzindagi.com से