अगर राजस्थान के ऐतिहासिक किलों की सैर करते हुए अपना हनीमून मनाना चाहते हैं तो यहां के इन बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन्स के बारे में जानिए
अजमेर ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए फेमस है। यहां पर अक्सर जोड़ें अपने प्यार की सलामती के लिए आते हैं।
यह राजस्थान का एक छोटा सा कस्बा है जो हरी-भरी वादियों और रेगिस्तान के बीच बेहद खूबसूरत नजर आता है। यहां मार्च से लेकर नवंबर तक घूमने के लिए मौसम बेहद मुफीद रहता है।
जैसलमेर को राजस्थान की गोल्डन सिटी के नाम से भी जाना जाता है।
दूर-दूर तक सैंड ड्यून्स के नजारों वाली इस जगह का अपना अलग ही मज़ा है ।
राजस्थान के हेरिटेज और समृद्ध संस्कृति का झलक यहां मिलेगा। इस शहर में ढेर सारे मंदिर और महल हैं। यहां लालगढ़ पैलेस, जूनागढ़ फोर्ट और म्यूजियम्स देखने लायक है
रेगिस्तान के बीच में हिल स्टेशन का मजा उठाने के लिए माउंट आबू की सैर पर जरूर जाना चाहिए। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी के बीच होता है
राजसी अनुभव देने वाली जोधपुर भारत के सबसे रोमांटिक हनीमून स्थलों में से एक है। अपनी अनूठी विशेषताओं के कारण इस शहर को 'सन सिटी' और 'ब्लू सिटी' भी कहा जाता हैं।
राजस्थान में स्थित उदयपुर का शुमार भारत में मौजूद सबसे खूबसूरत जगहों में होता है, जिसे 'झीलों के शहर' के रूप में भी जाना जाता है।
अगर आप अपना हनीमून राजस्थान के ऐतिहासिक किलों की सैर के साथ मनाना चाहते हैं तो इन हनीमून डेस्टिनेशन्स का मजा लें। ऐसे ही और ट्रेवल जानकारियों के लिए जुड़े रहें herzindagi.com से