पुष्‍कर मेले
को खास बनाती है ये 6 चीजें

By Pooja Singh
07 April 2020
www.herzindagi.com

पुष्‍कर

राजस्‍थान के अजमेर जिले का यह छोटा सा कस्‍बा कई कारणों से दुनिया भर में फेमस है। प्राकृतिक खूब‍सूरती और धार्मिक महत्‍व के साथ हर साल लगने वाला पुष्कर मेला ने इस जगह को खास बना रखा है।

पुष्‍कर मेला

कार्तिक शुक्ल एकादशी से शुरू होकर पूर्णिमा तक पुष्‍कर मेला लगता है| आइए आपको इस अंतरराष्ट्रीय मेले से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

#1 ऊंटों का मेला

पुष्कर मेला विशेष रूप से ऊंटों की खरीद-फरोख्त के लिए लगने वाला मेला है| यहां एक साथ हजारों सजे हुए ऊंट दिखते हैं। साथ ही ऊंटों से जुड़ी कई प्रतियोगिताएं भी होती हैं।

#2 पर्यटन और व्यापार

पुष्कर मेले में देश-विदेश से हर साल कई पर्यटक आते हैं। वह घूमने के साथ ही व्यापार के अवसर भी तलाशते हैं!

#3 सांस्कृतिक कार्यक्रम

यहां पारम्परिक लोक संगीत, घूमर, गेर, मांड और सपेरा जैसे लोक नृत्य देख के पर्यटक भी झूमने लगते हैं| कठपुतलियों के शो, एरोबिक्स और जादूगर का जादू भी देखने को मिलता हैं।

#4 शिल्पग्राम बाज़ार

पुष्कर मेले में कई हैंडीक्राफ्ट दुकानें लगती हैं| यहां आप बर्तन से लेकर राजस्थानी कपड़ों और गहनों तक काफी कुछ खरीद सकते हैं।

#5 व्‍यंजन

ऊंट के दूध से बने व्यंजन के अलावा यहां आपको राजस्थानी खाने जैसे दाल कचौड़ी से लेकर अलवर के मिल्क केक और कढ़ी तक कई चीजों का जायका चखने को मिलेगा।

#6 महाआरती

पुष्कर के 52 घाटों पर दीपदान के साथ महाआरती होती है जो देखने लायक है|

आप भी पुष्कर ज़रूर आएं और मेले के साथ साथ यहां के अन्य दर्शनीय स्थलों का लुत्फ़ उठाएं| ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए
herzindagi.com से जुड़े रहें।


Images & Videos by: Shitanshu