भारत के इन किलों में पर्यटकों की होती है भीड़
Smriti Kiran
2023-03-18,08:01 IST
www.herzindagi.com
भारत में ऐसे कई किले व महल हैं, जो बेहद पुराने होने के बावजूद आज भी भव्य और खूबसूरत लगते हैं और उनकी खूबसूरती देखने लोग दूर-दूर से आते हैं। इसी सिलसिले में आइए जानें भारत के उन किलों के बारे में, जहां पर्यटकों की खूब भीड़ रहती है।
लाल किला
लाल किला देश का गौरव है, जहां भारत ही नहीं दुनियाभर के लोग भ्रमण के लिए आते हैं। इसकी खूबसूरती आज भी देखने लायक है।
आगरा का किला
यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल आगरा का किला बेहद खूबसूरत है। यहां पर्यटकों की हमेशा भीड़ लगी होती है।
गोलकोंडा किला
हैदराबाद में स्थित गोलकोंडा किला एक समय में बेहद भव्य था, ध्वस्त होने के बाद इसका खंडहर आज भी देखकर आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं।
आमेर किला
राजस्थान के जयपुर में स्थित आमेर किला यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में भी शामिल है। पहाड़ पर बने इस किले को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं।
ग्वालियर फोर्ट
मध्य प्रदेश के ग्वलियर में स्थित ग्वलियर फोर्ट बेहद भव्य और खूबसूरत है। यहां आप खूबसूरत फोटो क्लिक भी करा सकते हैं।
चित्तौड़गढ़ किला
राजस्थान में बेराच नदी के तट पर बना विशाल और भव्य यह किला की खूबसूरती अद्बुत है। आज भी इसकी विशालता बरकरार है।
प्रतापगढ़ किला
महाराष्ट्र राज्य में स्थित प्रतापगढ़ किला को वेलोर किले के नाम से भी जाना जाता है। यहां भी पर्यटकों की खूब भीड़ रहती है।
आप भी भारत की शान इन किलों का दीदार जरूर करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com