भारत के इन रेलवे रूट्स का सफर है बहुत लंबा
Megha Jain
2023-01-05,12:45 IST
www.herzindagi.com
भारतीय रेल लोगों के लिए लाइफलाइन मानी जाती है। ट्रेन से बाहर गुजरते हुए खेत, मैदान और पर्वतों को देखने का मजा ही कुछ और होता है। अब जिन लोगों को ट्रेन से सफर करना बेहद पसंद है। उनके लिए हम आज ऐसे ट्रेन रूट्स बता रहे हैं जो इतने लंबे है कि आपको कई दिनों में पहुंचाते हैं। इन रूटस पर पूरे भारत का नजारा देखने को मिलता है -
हिमसागर एक्सप्रेस
ये ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा और कन्याकुमारी के बीच चलती है। ये 12 राज्यों में 73 स्टेशन पार करके 3785 कि.मी. की दूरी तय करती है।
गुवाहाटी एक्सप्रेस
ये भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन लिस्ट में शामिल है। ये ट्रेन यशवंतपुर, बैंगलौर से शुरू होकर डिब्रूगढ़, असम तक जाती है। ये तीन दिन में गंतव्य तक पहुंचती है।
हमसफर एक्सप्रेस
ये ट्रेन अगरतला और बेंगलुरु कैंटोनमेंट के बीच में चलती है। ये ट्रेन 64 घंटे और 15 मिनट में 3570 कि.मी. की दूरी तय करती है। ये 28 स्टेशन पर रुकती है।
नवयुग एक्सप्रेस
ये ट्रेन मैंगलोर सेंट्रल से जम्मू तवी तक 4 दिनों में पहुंचाती है। ये 59 स्टेशन पर रुकती है और 3685 कि.मी. की दूरी तय करती है।
विवेक एक्सप्रेस
ये ट्रेन कन्याकुमारी, तमिलनाडु से डिब्रूगढ़, असम तक चलती है। ये 4273 कि.मी. चलती है और अपना सफर 85 घंटे में पूरी करती है। इस सफर में खूबसूरत नजारे दिखते हैं।
सिलचर एक्सप्रेस
ये ट्रेन सबसे लंबे समय तक चलने वाली सुपर-फास्ट ट्रेन है। ये 54 स्टॉपेज के साथ 76 घंटे 35 मिनट में 3932 किमी की दूरी तय करती है।
अमृतसर कोचुवेली एक्सप्रेस
ये ट्रेन हर रविवार को उपलब्ध होती है। ये सात राज्यों से होकर गुजरती है, जिसे 3597 किमी की दूरी तय करने में लगभग 57 घंटे का समय लगता है।
अगर आपको भी ट्रेन का सफर पसंद है तो, भारतीय रेल के इन सबसे लंबे रूट्स का मजा जरूर लें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ट्रेवल से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।