भारत में ऐसे कई मार्केट है जिनका इतिहास वर्षों पुराना है। ये मार्केट आज भी पर्यटकों के लिए किसी आकर्षण से कम नहीं है।
आज आपको भारत के कुछ प्रसिद्ध बाज़ार की सफर पर चलते हैं और बताते हैं कि क्यों खास है आज भी ये मार्केट।
# मजनू का टिल्ला
राजधानी की ये मार्केट आज भी देश-विदेश पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। अगर आप बेहतरीन चीनी और तिब्बती हस्तशिल्प ख़रीदा चाहते है तो यहां ज़रूर पहुंचे।
# जोहरी बाज़ार
ये मार्केट राजस्थान के जयपुर शहर यानि पिंक सिटी में है। जयपुर में ऐतिहासिक इमारतों में घूमने के साथ-साथ आप यहां एक बार ज़रूर घूमने के लिए पहुंचे।
# इमा मार्केट
इंफाल का यह मार्केट लगभग 500 साल से भी अधिक पुराना है। इस मार्केट में लगभग 3000 दुकाने हैं और सभी दुकानों को सिर्फ महिलाएं ही चलाती हैं।
# फ्लोटिंग मार्केट
दुनिया का दूसरा ऐसा मार्केट जो पानी के ऊपर लगता है। जी हां, कश्मीर के डल झील के ऊपर ये मार्केट लगता है। अगर आप कभी कश्मीर घूमने जाए तो यहां ज़रूर घूमने जाएं।
# चोर बाज़ार
जी हां, दिल्ली का यह मार्केट आज भी हजारों लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है। यह मार्केट दिल्ली के लाल किले के पास लगती है।
# लाड़ बाज़ार
हैदराबाद के मशहूर बाज़ार में से एक है लाड़ बाज़ार। ये मार्केट ठीक चार मीनार के बगल में लगती है।
यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट herzindagi.com के साथ।