लोनार झील
के 10 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
By Reeta Chaudhary
22 September 2020
www.herzindagi.com
# कहां स्थित है
लोनार झील महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित है जिसका नीले और हरे रंग का दिखने वाला पानी रातों-रात गुलाबी हो गया
# ऑस्ट्रेलिया का लेक
ऑस्ट्रेलिया में स्थित फेमस पिंक लेक का पानी गुलाबी है और लोनार झील का पानी भी इसकी तरह गुलाबी हो गया है
# लेक का इतिहास
आपको ये जानकर बेहद आश्चर्य होगा कि इस प्राकृतिक झील की उम्र कम से कम 50 हज़ार साल या शायद उससे ज्यादा है
# कैसे बना ये लेक?
पहले ये अनुमान लगाया गया था कि ये ज्वालामुखी का क्रेटर है, लेकिन बाद में ये साबित हुआ कि ये झील उल्कापिंड के गिरने से बनी है
# स्टडी के अनुसार
2010 में लोनार झील पर की गई एक स्टडी कहती है कि इस झील की उम्र पचास हज़ार साल से भी ज्यादा पुरानी हो सकती है
# अब तक किए गए रिसर्च
अब तक स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन, संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण सहित भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण जैसी संस्थाओं ने इस झील पर रिसर्च किया हैं
# IIT बॉम्बे की स्टडी
IIT बॉम्बे की एक स्टडी के अनुसार इस तालाब की मिट्टी के मिनरल उन पत्थरों से मेल खाते हैं जो अपोलो प्रोग्राम के तहत पृथ्वी पर लाए गए थे।
# झील का डायामीटर
इस झील की खास बात ये है कि इसका डायामीटर लगभग 1.2 किलोमीटर का है और ये अब प्राकृतिक बदलाव का एक अनूठा उदाहरण बन गई है।
# लोनार झील की सतह
आपको जानकर आर्श्चय होगा कि लोनार झील की सतह से 1 मीटर नीचे कोई ऑक्सीजन नहीं है और इसके खारे पानी का pH लेवल 10.5 है।
# नेशनल जियो हेरिटेज मॉन्युमेंट घोषित
क्या आपको पता है लोनार झील को नेशनल जियो हेरिटेज मॉन्युमेंट भी घोषित किया गया है ओर ये महाराष्ट्र के लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है।