भारत के प्रसिद्ध चाय बागान
Bhagya Shri Singh
2022-01-26,19:03 IST
www.herzindagi.com
चाय उत्पादन के मामले में भारत को सबसे बड़ा देश माना जाता है। नॉर्थ-ईस्ट से लेकर साउथ तक कई चाय के बागान पूरे विश्व में फेमस हैं।
खूबसूरत चाय के बागान
अगर आप चाय प्रेमी हैं, तो भारत के कुछ फेमस और बेहद खूबसूरत चाय के बागानों में एक बार घूमने जरूर आएं ।
नीलगिरि चाय बागान
दक्षिण-भारत के ऊटी में मौजूद ये चाय बगान अपनी हरियाली से लोगों का मन मोह लेते हैं।
ग्लेनबर्न टी एस्टेट
दार्जिलिंग का ये चाय बागान हिमालय से घिरा हुआ शांत और खूबसूरत है। यहां के होटल में आप फिशिंग और कैंडल लाइट डिनर भी एन्जॉय कर सकते हैं।
कूच बिहार टी एस्टेट
ये टी गार्डन पश्चिम बंगाल में है। इस चाय बागान को 1950 के दशक में दोबारा स्थापित किया गया है।
दारंग टी एस्टेट
हिमाचल प्रदेश में मौजूद ये चाय बागान पहाड़ों पर होने के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।
गटोंगा टी एस्टेट
ये चाय बगान असम में है। आप यहां पहाड़ों का सीनिक व्यू एन्जॉय कर सकते हैं।
केलगुर टी एस्टेट
केलगुर टी एस्टेट साउथ इंडिया के कर्नाटक शहर में स्थित है। चाय के बगान, पहाड़ी पेड़ और पहाड़ किसी का भी मन मोह सकते हैं।
हैप्पी वैली टी एस्टेट
60 हज़ार से भी अधिक ऊंचाई पर मौजूद दार्जलिंग का ये चाय बागान भी काफी प्रसिद्ध है
कानन चाय बागान
इस बागान को कानन देवन हिल्स टी एस्टेट के नाम से भी जाना जाता है। यह बगान केरल के मुन्नार में है।
जोरहाट टी बंगला
असम में मौजूद ये चाय का बागान भी काफी फेमस है। यहां भी सैलानी घूमने के लिए आते हैं।
कोलुकुमलाई टी एस्टेट
ये चाय का बागन तमिलनाडु में है और काफी फेमस है। हर साल यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं।
चाय बागानों की खास बात
चाय बागानों में आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। यहां सीनिक व्यू के साथ आप ताजा चाय का लुत्फ भी ले सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ