भारत: इन खूबसूरत वादियों में करें एन्जॉय
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
भारत का चप्पा-चप्पा नैसर्गिक सुंदरता से भरपूर है। जानें यहां के फेमस हिल स्टेशन के बारे में।
शिमला
ये बजट हिल स्टेशन दिल्ली के पास है और आप बस 3 दिन में यहां का ट्रिप कर सकते हैं।
मनाली
हरे भरे पेड़ और बर्फबारी के कारण ये हिल स्टेशन काफी डिमांड में है।
कोडाइकनाल
बेहद खूबसूरत और सुकून भरा ये हिल स्टेशन तमिलनाडु में हैं। यहां आप पार्टनर के साथ जंगलों में घूम सकते हैं।
धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश केइस हिल स्टेशन में आप बौद्ध मठ, भागसुनाथ मंदिर और भागसु फाल्स, टी गार्डन और नंदी व्यू पॉइंट देख सकते हैं।
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी के किनारे बसा ये खूबसूरत हिल स्टेशन भी फेमस टूरिस्ट स्पॉट है।
वागामोन
केरल के इस हिल स्टेशन में आप पहाड़, नदियां और टी गार्डन देख सकते हैं। ठंडी हवाएं पर्यटकों को काफी सुकून देती हैं।
टाडा
यह हिल स्टेशन आंध्र-प्रदेश और तमिलनाडु के बॉर्डर पर है। झरने, पहाड़ियां और हरियाली इसे बेहद खूबसूरत बनाते हैं।
टाडा में करें ये
टाडा में आप कैम्पिंग, ट्रेकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग एन्जॉय कर सकते हैं।
दार्जलिंग
ये हिल स्टेशन चाय के बागान के लिए फेमस है। हरे भरे टी गार्डन टूरिस्ट को काफी आकर्षित करते हैं।
ऊटी
यह तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में बसा बेहद सुंदर हिल स्टेशन है। इसे प्रकृति प्रेमियों का स्वर्ग कहा जा सकता है।
मसूरी
उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन को इसकी नेचुरल ब्यूटी के कारण पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है।
औली
उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन स्कीइंग के लिए पर्यटकों को आकर्षित करता है। बर्फ पसंद है तो यहां जरूर आएं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com