भारत के फेमस धन्वंतरि मंदिर
Bhagya Shri Singh
2022-01-25,18:18 IST
www.herzindagi.com
धन्वंतरि भगवान को देवताओं का डॉक्टर माना गया है। उन्हें जड़ी-बूटियों और औषधियों का अच्छा ज्ञान था। वही इलाज भी करते थे।
देवों के वैद्य थे धन्वंतरि
धनतेरस के दिन आज भी वैद्य धन्वंतरि भगवान की पूजा करते हैं। इन्हें विष्णु का अवतार माना गया है। जानें भारत में उनके प्रसिद्ध मंदिर के बारे में।
रंगनाथस्वामी मंदिर
तमिलनाडु में रंगनाथस्वामी मंदिर भारत के प्रमुख धन्वंतरि मंदिरों में से एक है।
खास है प्रसाद
इस मंदिर में धन्वंतरि भगवान को जड़ी बूटियों का प्रसाद चढ़ाया जाता है।
कोयंबटूर श्री धन्वंतरि मंदिर
तमिलनाडु के कोयंबटूर में आर्य वैद्य फार्मेसी परिसर में श्री धन्वंतरि मंदिर स्थित है।
धनतेरस के दिन होती है पूजा
धनतेरस के दिन धन्वंतरि देव के इस मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन होता है।
नेल्लुवाई धन्वंतरि मंदिर
किंवदंती है कि इस मंदिर में धन्वंतरि भगवान की वही मूर्ति है जिसकी पूजा श्रीराम ने की थी। अश्विनी देवों ने इस मूर्ति की स्थापना की थी।
5000 साल से ज्यादा पुराना है मंदिर
यह धन्वंतरि मंदिर 5000 साल से ज्यादा प्राचीन है। नेल्लुवाई में यह मंदिर गुरुवायुर और त्रिशूर से करीब 20 किमी है।
पेरिंगवे श्री धन्वंतरि मंदिर
केरल में त्रिशूर शहर के बाहरी इलाके पेरिंगवे में यह प्राचीन मंदिर है। मंदिर में गणेश जी, लक्ष्मी जी और भगवान अय्यप्पन की भी मूर्तियां हैं।
मंदिर की वास्तुकला
मंदिर की वास्तु शैली काफी यूनीक और सुंदर है। 2 मंजिला इस मंदिर में गोलाकार गर्भगृह है।
थोट्टूवा धन्वंतरि मंदिर
इस मंदिर में धन्वंतरि भगवान की छह फीट लंबी भव्य प्रतिमा है। यहां अय्यप्पन, गणपति, भद्रकाली और राक्षसों को भी मूर्तियां है।
मक्खन का प्रसाद
मंदिर में धन्वंतरि भगवान को बिना उबाला हुआ ताजा दूध अर्पित किया जाता है। भक्तों को प्रसाद में मक्खन दिया जाता है।
श्री रुद्र धन्वंतरि मंदिर
पुलमंथोले में बना ये मंदिर 3500 साल प्राचीन है। मान्यता है कि यहां देवता की पूजा कर प्रसाद अर्पित करने से रोग से मुक्ति मिलती है।
इंदौर में धन्वंतरि मंदिर
इंदौर में राजबाड़ा के पास आड़ा बाजार में बना ये मंदिर 180 साल प्राचीन है। धनतेरस पर यहां सुबह से रात तक वैद्यों की भीड़ लगी रहती है।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ