भारत के इन जगहों पर देखने जाएं बर्फबारी
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
भारत में बर्फबारी एन्जॉय करने के लिए इन जगहों पर जाएं। लेकिन बर्फबारी आप हमेशा देख पाएंगे ये जरूरी नहीं है।
नाग टिब्बा
उत्तराखंड की इस जगह में बर्फ से ढके पहाड़ बेहद खूबसूरत दिखाई देते हैं। ये जगह ट्रैकिंग के लिए से भी बढ़िया है।
एडवेंचर ट्रिप के लिए है बेस्ट
नाग टिब्बा में आप सोलो ट्रेवल के लिए जा सकते हैं। यहां आपको बाइकर्स के ग्रुप भी मिल जाएंगे।
केदारकांठा
उत्तराखंड की ये जगह भारत के सबसे ऊंचे ज्योतिर्लिंगों में से एक है। सर्दियों में यहां घूमने का प्लान बनाएं।
केदारकांठा में करें ये
ये जगह बेहद खूबसूरत है और आप यहां भरपूर एडवेंचर का मजा ले सकते हैं। यहां आप तीरंदाजी, जीप सफारी, माउंटेन बाइकिंग, ऊंट सफारी एन्जॉय कर सकते हैं।
गोइचा ला
सिक्किम में मौजूद ये जगह बेहद खूबसूरत है और सर्दियों में यहां के पहाड़ बर्फ से ढक जाते हैं।
एक्सप्लोर करें गोइचा ला
यहां बर्फ से ढके हिमालय से सनराइज और सन सेट देखने का मजा ही कुछ और है। यहां आप ट्रेकिंग भी एन्जॉय कर सकते हैं।
मनाली
हिमाचल प्रदेश का ये हिल स्टेशन बेहद सुंदर है। यहां बर्फबारी देखने के लिए आप नवंबर से जनवरी के बीच जाएं।
प्रकृति और एडवेंचर करें
एन्जॉय मनाली में आप सुंदर प्राकृतिक नजारों के अलावा सस्ती ट्रैकिंग और भी कई एडवेंचर कर सकते हैं।
सोनमर्ग
कश्मीर के इस इलाके में शुरूआती नवम्बर से लेकर अप्रैल तक बर्फबारी होती है। इसे विंटर वंडरलैंड कहना गलत नहीं होगा।
द्रास
बर्फबारी देखने के लिए यहां अक्टूबर से अप्रैल तक के बीच में जाएं। यहां आप एडवेंचर टूरिज्म भी एन्जॉय कर सकते हैं।
औली
यहां आप जनवरी से मार्च तक के बीच में बर्फबारी एन्जॉय कर सकते हैं। यहां नंदा देवी, माना पर्वत के नजारे देखते हुए स्कीइंग की जा सकती है।
गुलमर्ग
कश्मीर के गुलमर्ग में दिसंबर से मार्च तक बर्फबारी एन्जॉय कर सकते हैं। यहां आप स्नो स्पोर्ट्स, स्कीइंग, गंडोला केबल राइड और ट्रेकिंग का भी लुत्फ ले सकते हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ