भारत में यहां जरूर घूमें
Bhagya Shri Singh
2022-01-26,18:55 IST
www.herzindagi.com
भारत में ऐसी कई इमारतें हैं जो आर्किटेक्चर के कारण बेहद सुंदर दिखती हैं।
भारत के सबसे सुंदर आर्किटेक्चर
भारत में मौजूद उन स्थानों के बारे में जानें जो कला का अनूठा नमूना पेश करते हैं।
कोणार्क का सूर्य मंदिर
ओरियन आर्किटेक्चर पर आधारित ये मंदिर बेहद खूबसूरत है। ये यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है
खजुराहो मंदिर
इस मंदिर में पूजा नहीं होती। इस मंदिर में प्राचीन समय में काम भावना को प्रदर्शित करने वाली मूर्तियां बनाई गई थीं।
मैसूर पैलेस
यह खूबसूरत महल वाडियार राजवंश की अद्भुत वास्तुकला को प्रदर्शित करता है। महल के चारों तरफ खूबसूरत कलाकृतियां हैं।
लोटस टेम्पल
कमल के शेप में बने इस खूबसूरत मंदिर में कोई मूर्ति नहीं है। इस मंदिर में हर धर्म और जाति के लोग आ सकते हैं।
हवा महल
जयपुर में बना ये महल राजपूताना कला और शिल्पकारी का सुंदर उदाहरण है। इस महल का आकार भगवान कृष्ण के मुकुट जैसा है।
चारमीनार
हैदराबाद की ये खास मीनार इंडो-इस्लामिक आर्किटेक्चर पर आधारित है। इस फेमस मीनार को देखने देश-दुनिया से पर्यटक आते हैं।
गेटवे ऑफ इंडिया
मुंबई में समुद्र किनारे बना गेटवे ऑफ इंडिया इंडो-गोथिक स्ट्रक्चर का सुंदर नमूना है।
अजंता और अलोरा
अजंता और अलोरा की गुफाओं में पहाड़ काटकर मूर्तियां बनाई गई हैं। ये मूर्तियां बेहद सुंदर हैं।
कुतुब मीनार
दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार की नक्काशी काफी खूबसूरत है। इसे कुतुब-उद्-दीन ऐबक ने बनवाया था।
ताज महल
शाह जहांन ने इसे बनाने वाले कारीगरों के हाथ कटवा दिए थे ताकि कोई और दूसरा ताज न बना पाए। यहां की नक्काशियां बेहद खूबसूरत है।
ट्रेवल लिस्ट में करें शामिल
अपनी ट्रेवल लिस्ट में इन ऐतिहासिक और बेहद खूबसूरत आर्किटेक्चर इमारतों को जरूर करें शामिल।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ