गोवा ट्रेवल: घूमें हर कोना
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
गोवा में बीच के अलावा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, कैसीनो और भी बहुत कुछ है। घूमें यहां का कोना-कोना।
कैंडोलिम बीच
सुकून भरा नॉर्थ गोवा का ये बीच टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है।
ये एक्टिविटीज करें
यहां आप पानी में अठखेलियों के अलावा ध्यान, योग और स्पा जैसी चीजें एन्जॉय कर सकते हैं।
आरामबोल बीच
इस चट्टानी और रेतीले बीच पर आप काफी हद तक हिप्पी बोहेमियन वाइब्स एन्जॉय कर सकते हैं।
बोगदेश्वर मंदिर
नॉर्थ गोवा का ये बेहद खूबसूरत मंदिर में पर्यटकों के बीच काफी फेमस है।
इस समय लगता है मेला
इस मंदिर में दिसंबर और जनवरी में 'जतरा' नाम का मेला लगता है।
चापोरा किला
लगभग खंडहर में तब्दील हो चुका ये किला पुर्तगाली वास्तुकला का सुंदर नमूना है।
एन्जॉय करें खूबसूरत दृश्य
इस किले से आप अंजुना और वागाटोर बीच के सुंदर व्यू को एन्जॉय करने के साथ फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
पाम कैसीनो
उत्तरी गोवा के कैलंगुट बीच पर ये फेमस कैसीनो है। चाहें तो यहां भी अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।
टिराकोल का किला
पुर्तगालियों द्वारा बनवाए गए इस किले में आप गोवा स्टाइल कालंच, कॉकटेल और माहौल एन्जॉय कर सकते हैं।
मसालों के बागान
गोवा में आप मसालों के बागान में घूमते हुए काजू का जूस या फैनी वाइन भी ले सकते हैं।
कम्बरजुआ कनाल
गोवा में कम्बरजुआ नहर में आप बेहद खूबसूरत फैरी राइड एन्जॉय कर सकते हैं।
भगवान महावीर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
बीच के अलावा अगर आप प्राकृतिक खूबसूरती, हरियाली का आनंद लेना चाहती हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com