ये हैं दुनिया की फ्लोटिंग मार्केट्स
Hema Pant
2023-03-09,18:54 IST
www.herzindagi.com
क्या आपने कभी सोचा है कि झील या नदी में आपको सामान बिकता हुआ दिखे तो कैसा लगेगा। शायद आपको यकीन न हो दुनिया में कई फ्लोटिंग मार्केट हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में।
भारत
भारत में वेजिटेबल फ्लोटिंग मार्केट है, जहां पर शिकारा में बैठकर सब्जियां बेची जाती हैं। यह मार्केट श्रीनगर में है। यह दुनिया की दूसरी वेजिटेबल फ्लोटिंग मार्केट है।
थाईलैंड
थाईलैंड में दमनोई साधुक फ्लोटिंग मार्केट है। यह मार्केट दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध है और यह करीब 100 साल पुरानी है।
वियतनाम
वियतनाम में दो फ्लोटिंग मार्केट हैं। इनका नाम ‘फुंग हेप और काई बे’ और 'फुंग हेप'है। फुंग हेप वियतनाम की सबसे बड़ी फ्लोटिंग मार्केट है।
बैंकॉक
बैंकॉक में ख्लोंग लाट मेयोम नाम की मार्केट लगती है। इस मार्केट में आपको टेस्टी-टेस्टी खाना मिलेगा। यह मार्केट बैंकॉक से 20 किलोमीटर दूर है।
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में फ्लोटिंग बाजार लगता है, जिसे लोक बैनटन फ्लोटिंग मार्केट के नाम से जाना जाता है। यह मार्केट बंजार रीजेंसी में स्थित है, जो बोर्नियो के पास है।
सोलोमन द्वीप
यह द्वीप ऑस्ट्रेलिया के उत्तर पूर्व, पापुआ न्यू गिनी के पूर्व में स्थित है। साफ तैरते पानी पर नाव में सामान बेचते लोग, यह नजारा बेहद खूबसूरत है।
तलिंग चान
बैंकॉक में एक नहीं बल्कि कई फ्लोटिंग मार्केट हैं। इनमें तलिंग चान भी शामिल है। इस मार्केट में आपको भीड़ भाड़ कम दिखेगी, लेकिन आप सूकुन से इस बाजार का आनंद उठा पाएंगे।
ये थी दुनिया की सबसे फेमस फ्लोटिंग मार्केट। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर और कमेंट करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com से।