खतरनाक सड़कें, जहां ड्राइव करने में कांप जाती है रूह


Smriti Kiran
2023-01-28,11:44 IST
www.herzindagi.com

    एडवेंचर के शौकीन लोग ज्यादातर लॉन्ग ड्राइव पर निकलते हैं। आपको बता दें कि भारत में ऐसी कई सड़के हैं, जो बेहद खतरनाक माने जाते हैं। आइए जानें इनके बारे में-

नाथूला

    14200 मीटर की ऊंचाई पर बनी ये सड़क अपने टेढ़े-मेढ़े रास्तों के लिए जानी जाती है। यह सड़क सिक्किम राज्य में है।

जोजिला

    लेह से श्रीनगर जाते समय 11500 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह सड़क बहुत खतरनाक है। यहां से गुजरना रोमांचकारी हो सकता है।

लेह मनाली हाईवे

    लेह मनाली हाईवे दोनों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। बर्फ से ढ़के हुए रास्तों के कारण इस पर ट्रैवल करना खतरनाक माना जाता है।

किन्नौर रोड

    हिमाचल की यह सड़क काफी संकरी और चट्टानों से घिरी हुई है। यह बेहद खतरनाक मोड़ों के लिए जानी जाती है।

माथेरान रोड

    माथेरान से नरेल आते समय इस रोड से ट्रैवल करना पड़ता है। मुंबई से करीब 108 किमी की दूरी पर मौजूद यह सड़क 2600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

खारडुंग ला

    खारडुंग ला देश की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है। लद्दाख में मौजूद यह सड़क 18380 फीट की ऊंचाई पर है, जो जोखिमों से भरा है।

मुन्नार रोड

    केरल में स्थित मुन्नार रोड अपने टेढ़े-मेढ़े रास्तों और ढलानों के कारण बहुत खतरनाक मानी जाती है। जरा सी चूक इस रास्ते कि लिए भारी पड़ सकती है।

    इन सड़कों को देखने जाना है तो सावधानी जरूर बरतें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ट्रैवलिंग से जुड़ी ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com