राजस्थान के बेस्ट रोमांटिक प्लेसेस


Smriti Kiran
2023-02-09,14:43 IST
www.herzindagi.com

    राजस्थान अपने एतिहासिक विरासत के साथ खूबसूरती को समेटे बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां कई डेस्टिनेशन्स ऐसे हैं, जो कपल के लिए बेहद खास हैं। आइए जानें यहां की ऐसी रोमांटिक जगहों के बारे में-

अजमेर

    अजमेर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। बेहद खूबसूरत जगह होने के साथ ही यहां कई पुराने किले हैं, जिसका दिदार भी कर सकते हैं।

पुष्कर

    पुष्कर राजस्थान के टॉप रोमांटिक डेस्टिनेशन्स में से है। हरी-भरी वादियों के अलावा रेगीस्तानी इलाका बेहद अट्रैक्टिव है। यहां घूमने का मजा सबसे ज्यादा बारिश और सर्दियों में आता है।

जयपुर

    गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर जयपुर कपल्स के लिए बेहद खास जगह है। यहां आप ट्रेडिशनल कल्चर के अलावा ऊंट की पीठ पर साथी के साथ बैठकर थार डेजर्ट का मजा ले सकते हैं।

जैसलमेर

    जैसलमेर रेगिस्तान के शानदार नजारों और फोर्ट के लिए फेमस है। यहां आप राजस्थानी कला व संस्कृति के अलावा पार्टनर के साथ रंगों व साज-सजावट वाले ऊंटों की सवारी कर सकते हैं।

माउंट आबू

    मांउट आबू, राजस्थान का बेहतरीन हिल स्टेशन है, जहां आप पार्टनर के संग बोट राइडिंग का मजा ले सकते हैं। सुंदर पहाड़ों से घिरा यह जगह बेहद आनंददायक है।

बीकानेर

    अगर आपको पुराने कल्चर और राजस्थानी संस्कृति के बारे में खूब अच्छे से जानना है तो बीकानेर घूमने जरूर जाएं। यहां लालगढ़ पैलेस, जूनागढ़ फोर्ट और रामपुरिया की सड़कों पर घूमना अच्छा लगता है।

उदयपुर

    सिटी ऑफ लेक के नाम से मशहूर उदयपुर पार्टनर के साथ घूमने लायक है। यहां की खूबसूरत जगहें और लेक व्यू आपके शाम को खास बना सकता है।

    इन सब के अलावा आप यहां के मशहूर फोर्ट देखने जा सकते हैं। खूबसूरत एतिहासिक होने के साथ ही यहां का किला काफी अट्रैक्टिव भी है, जहां आप अपने पार्टनर के संग यादगार फोटो क्लिक करवा सकते हैं।

    आप भी पार्टनर के साथ राजस्थान के इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ट्रैवल से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com