श्रीनगर जाएं तो इन जगहों पर जाना न भूलें


Jyoti Shah
2023-05-26,11:29 IST
www.herzindagi.com

    श्रीनगर में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगह हैं, अगर आप यहां जाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये कुछ जगहें आपके ट्रिप का मजा दोगुना कर देगीं।

मुगल गार्डन

    श्रीनगर का सबसे लोकप्रिय और अधिर देखा जाने वाला टूरिस्ट प्लेस है मुगल गार्डन। यहां के हरे-भरे सुंगधित फूल लोगों का दिल खुश कर देते हैं।

वुलर झील

    यह एशिया के सबसे बड़ी मीठे पानी के झीलों में आती है, जो जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में स्थित है। यह झील स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है।

बारामूला

    यह जम्मू और कश्मीर का एक छोटा शहर है। बारामूला प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है। यहां गुलमर्ग, खिलमर्ग और वुलर झील जैसे कई अच्छे टूरिस्ट प्लेस हैं, जहां आप घूमने जा सकते हैं।

युस्मार्ग

    श्रीनगर में यह जगह एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जिसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं। यह रोमांटिक प्लेस होने की वजह से कपल्स के बीच काफी लोकप्रिय है।

अनंतनाग

    यहां कई झरने, झीलें और खूबसूरत मंदिर मौजूद हैं। इन्हें देखने के लिए आपका पूरा एक दिन भी कम पड़ सकता है। यहां आप मंदिर औैर मस्जिद सब एक साथ देख सकते हैं।

चश्मे शाही

    यह ऊंचाई पर मौजूद एक खूबसूरत जगह है। इसे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। यहां से आप खूबसूरत घाटी का नजारा देख सकते हैं।

डल झील

    यह जगह श्रीनगर की रौनक है, जो 26 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है। डल झील सुंदर हरे-भरे पहाड़ों के बीच में मौजूद है, जो देखने में स्वर्ग से कम नहीं लगती।

    श्रीनगर टूर के दौरान इन स्थलों पर भी जा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com