अप्रैल में घूमने के लिए 8 बेहतरीन जगहें
Sahitya Maurya
2023-03-16,17:35 IST
www.herzindagi.com
अगर आप भी अप्रैल के महीने में किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं और ठंडी हवाओं का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो इन जगहों पर ज़रूर पहुंचें।
श्रीनगर
अप्रैल में महीने से पड़ने वाली भीषण गर्मी से बचना चाहते हैं तो श्रीनगर घूमने के लिए भारत की सबसे बेस्ट जगह हो सकती है। अप्रैल में भी यहां का तापमान बहुत कम रहता है।
डलहौजी
हिमालय की गोद में मौजूद डलहौजी अप्रैल के महीने में घूमने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां एक बार घूमने के बाद आप बार-बार घूमने जाना चाहेंगे।
स्पीती घाटी
दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ अप्रैल में महीने में घूमने के लिए स्पीति वैली से कोई बेहतरीन जगह नहीं हो सकती है। अप्रैल के महीने में भी यहां का तापमान (-) में रहता है।
नैनीताल
अगर आप उत्तराखंड में किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नैनीताल घूमने के लिए जा सकते हैं। यह एक अच्छी जगह होने के साथ-साथ सस्ती जगह भी है।
दार्जिलिंग
अप्रैल में अगर आप नॉर्थ-ईस्ट की किसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो फिर आपको बैग पैक करके दार्जिलिंग की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए।
मैकलोडगंज
हिमालय और हसीन वादियों की गोद में मौजूद मैकलोडगंज भी अप्रैल में घूमने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां आप कई एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
कौसानी
जब भारत के अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है तब भी कौसानी का तापमान एकदम कम होता है। ऐसे में अप्रैल के महीने में घूमने के लिए यह एक बेस्ट स्थान है।
मनाली
अप्रैल के महीने में लगभग हर कोई मनाली घूमने ज़रूर जाना पसंद करेगा। यह भारत के सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन में से एक है।
अगर आप भी इसी तरह की स्टोरी पढ़ना चाहते हैं जुड़े रहे Herzindagi.com के साथ और इस स्टोरी को ज़रूर शेयर करें।