दिसंबर में घूमने की 8 बेस्ट जगहें
Sahitya Maurya
2022-12-06,11:25 IST
www.herzindagi.com
शिमला
दिसंबर में घूमने के लिए शिमला एक बेस्ट जगह है। यहां आप स्कैंडल प्वाइंट, जाखू मंदिर, और समर हिल्स जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं। इस लोकप्रिय हिल स्टेशन पर आप मनमोहक बर्फ़बारी का भी मज़ा उठा सकते हैं।
कसौली
कसौली हिमाचल प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है। कसौली की मनमोहक वादियों में परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ क्राइस्ट चर्च, सनसेट प्वाइंट, गोरखा किला और मॉल रोड़ जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
उदयपुर
पूर्व का वेनिस और झीलों की नगरी के नाम से फेमस उदयपुर दिसंबर में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहां आप सिटी पैलेस, पिछोला झील, सज्जनगढ़ पैलेस और फतह सागर झील जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
गोकर्ण
दक्षिण-भारत के कर्नाटक राज्य का गोकर्ण शहर दिसंबर में घूमने के लिए बेहद ही खूबसूरत और रोमांटिक जगह है। यहां आप समुद्र तट घूमने के साथ-साथ फ्रांसीसी वास्तुकला का भी अद्भुत नमूना देख सकते हैं।
रन ऑफ कच्छ
दिसंबर के महीने में रन ऑफ कच्छ घूमने के लिए एक बेस्ट और लोकप्रिय स्थान है। दुनिया का सबसे बड़ा नमक से बना रेगिस्तान में आप खूब-मस्ती और धमाल कर सकते हैं।
ऋषिकेश
योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध ऋषिकेश दिसंबर के महीने में घूमने के लिए एक बेस्ट स्थान है। यहां आप लक्ष्मण झूला, राम झूला और त्रिवेणी घाट जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
सिक्किम
दिसंबर के महीने में नॉर्थ-ईस्ट घूमना चाहते हैं तो फिर आपको सिक्किम की हसीन वादियों में घूमने के लिए ज़रूर जाना चाहिए। खूबसूरत पहाड़ियों के साथ प्रकृति का आनंद लेते हुए चाय की चुस्की का भी स्वाद चख सकते हैं।
अल्लेप्पी
समुद्री तट का बेहतरीन नज़ारा देखना है तो फिर आपको दिसंबर के महीने में अल्लेप्पी घूमने के लिए ज़रूर जाना चाहिए। यहां पार्टनर और हनीमून मनाने के लिए सबसे अधिक सैलानी पहुंचते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।