प्री वेडिंग शूट : 10 जगहें हैं खास
Smriti Kiran
2022-01-27,19:33 IST
www.herzindagi.com
कपल आजकल शादी से पहले प्री वेडिंग फोटोशूट करवाते हैं। ये एक ऐसा ट्रेंड है, जिसे हर कपल अपने जीवन में मेमोरेबल बनाना चाहता है।
अगर आप भी प्री वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट लोकेशन की तलाश में हैं, तो आज हम आपको ऐसी कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे, जो शूट के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।
ताजमहल, आगरा
प्री वेडिंग शूट के लिए आगरा एक बेस्ट जगह है। यहां ताजमहल के अलावा आगरा किला और फतेहपुर सिकरी के पास भी फोटोशूट करवा सकते हैं।
अंडमान निकोबार
यहां आप खुले आसमान व समुद्र के किनारे प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। सूर्यास्त के समय यहां फोटो क्लिक जरूर करवाएं।
जयपुर
जयपुर प्री वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां के किले, महल और शानदार रिजॉर्ट में फोटोशूट करवा सकते हैं।
गोवा
गोवा एक से बढ़कर एक रिजॉर्ट्स, बीचेज और ऐतिहासिक स्थलों से भरा पड़ा है। यहां आप अपनी थीम के अनुसार फोटो शूट की तैयारी कर सकते हैं।
केरल
केरल के बीच, नारियल पेड़, खूबसूरत झरने, रिजॉर्ट्स और चाय के बागान आपके प्री वेडिंग फोटो शूट में चार चांद लगा देंगे। यह हनीमून के लिए भी बेस्ट जगह है।
मनाली
मनाली में आप बेहतरीन प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। हिमालय की पहाड़ियों से ढका यह जगह हनीमून के लिए भी बेस्ट प्लेस है।
पंजाब
पंजाबी कल्चर पूरे भारत में मशहूर है। यहां के पारंपरिक लिबास पहनकर हरे-भरे खेतों में आप प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं।
राजस्थान
राजस्थान में राजसी महल, पैलेस, किले और कई खूबसूरत डेट स्पॉट हैं, जहां आप फोटोशूट करवा सकते हैं। आप यहां राजकुमार ढोला और राजकुमारी मारू की थीम का उपयोग कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के ग्वालियर किले, खंडावा, मांडू, बुरहानपुर, महेश्वर, असीरगढ़ और हनुवंतिया में प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। ये बजट फ्रेंडली भी है।
उदयपुर
झीलों की नगरी उदयपुर प्री वेडिंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां आप झीलों के आसपास रोमांटिक फोटोशूट करवा सकते हैं।
अगर आप भी प्री वेडिंग शूट के लिए सोच रहें हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com