अगर आप दिल्ली के करीब अपने हमसफर के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहती हैं जरूरी नहीं कि नॉर्मल शादी के हॉल में ही जाएं।
दिल्ली के आस-पास 5 ऐसी जगह भी हैं जहां आपको डेस्टिनेशन वेडिंग वाला एक्सपीरियंस हो सकता है। आज हम उन्हीं जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
# नूर महल
यह फाइव स्टार होटल इंडियन हेरिटेज से इंस्पायर्ड है। नूर महल को डेस्टिनेशन वेडिंग चुनने पर एक फायदा ये भी है कि ये दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा जैसे आदि से बहुत करीब है
कहां है स्थित-
ये होटल कर्नाल में स्थित है जो दिल्ली के पास है।
कैसे करें बुक-
इसकी वेबसाइट पर जाकर अगर weddings & events सेक्शन पर क्लिक करेंगे तो पूरी जानकारी मिल जाएगी।
# नरेंद्र भवन
अगर आप अपनी वेडिंग में शाही शानो-शौकत चाहती हैं तो बीकानेर का नरेंद्र भवन इसके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। यह होटल बीकानेर के अंतिम शासक महाराजा नरेंद्र सिंहजी (1948-2003) की लाइफ के बारे में दिलचस्प कहानी बयां करता है।
कहां है स्थित-
ये जगह बीकानेर में स्थित है।
कैसे करें बुक-
होटल में फोन कर या फिर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
# सूर्यगढ़
जैसलमेर का सूर्यगढ़ भी वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। सूर्यगढ़ से थार डेजर्ट को सामने से देखा जा सकता है। ये काफी रॉयल फील देगा।
कहां है स्थित-
ये जगह जैसलमेर में स्थित है।
कैसे करें बुक-
होटल की वेबसाइट पर जाकर weddings सेक्शन में क्लिक करें।
# अलोहा ऑन द गंगा
दिल्ली से उत्तर की ओर जाते हुए 225 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अलोहा ऑन द गंगा रिजॉर्ट। गंगा नदी के तट पर बना ये रिजॉर्ट सुकून का अहसास कराता है।
कहां है स्थित-
ये जगह ऋषिकेश में स्थित है।
कैसे करें बुक-
इस होटल की बुकिंग के लिए आप रिजॉर्ट में कॉल कर सकती हैं या फिर वेबसाइट के जरिए बुकिंग करवा सकती हैं।
# कॉर्बेट रिवर क्रीक रिजॉर्ट
अगर प्रकृती की गोद में जंगल वेडिंग का अनुभव लेना है तो जिम कॉर्बेट का रिवर क्रीक रिजॉर्ट चुनिए। आसपास घने जंगल, असीम शांतिपूर्ण, हरे-भरे मैदान आपकी शादी को एक परफेक्ट वेडिंग बना देंगे।
कहां है स्थित-
ये जगह नेनिताल जिले में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में स्थित है।
कैसे करें बुक-
ऑनलाइन इस जगह की बुकिंग की जा सकती है।
आप इन सभी जगहों पर जाकर एक अनोखा अनुभव ले सकती हैं। अगर ये स्टोरी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें
herzindagi.com से।