इन महलों में कराएं प्री-वेडिंग शूट


Megha Jain
2023-03-16,15:18 IST
www.herzindagi.com

    कपल्स को शादी के सूट से ज्यादा उससे पहले का प्री-वेडिंग शूट पसंद आता है। इस शूट की तस्वीरों को यादों के तौर पर संभाल कर रखा जाता है। इससे रिश्ते की शुरुआत खास होती है। ऐसे में अगर आप लोकेशंस ढूंढ़ रहे हैं तो, इन पैलेस यानी महल को शूट के लिए चुन सकते हैं -

ताज रामबाघ पैलेस, जयपुर

    जयपुर का ये पैलेस अपने अंदर खूबसूरती समेटे हुए है। इस जगह का खास खूबसूरत राजस्थानी आर्किटेक्चर लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है।

नीमराना फोर्ट पैलेस, अलवर

    ये जगह अब होटल में बदल गई है। लेकिन, आज भी बेहद खूबसूरत है। इस लोकेशन पर प्री- वेडिंग फोटोशूट के दौरान आपको राजस्थानी कल्चर की झलक दिखेगी।

ताज उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर

    ये पैलेस प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट है। ये जगह आपके फोटोशूट को रॉयल लुक देगी। यहां आपको आसपास भी कई लोकेशन्स मिल जाएंगी।

ताज फलकनुमा पैलेस, हैदराबाद

    हैदराबाद के इस पैलेस में सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी हुई थी। ये लोकेशन आपको शूट को रॉयल लुक देकर परफेक्ट बना देगी।

ओरछा के महल

    प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए ओरछा के महल से ज्यादा खूबसूरत कोई जगह नहीं है। यहां आप आसानी से अच्छी तस्वीरें खिंचवा सकते हैं।

महेश्वर किला

    रानी अहिल्बाई होलकर का ये किला नर्मदा नदी पर बना हुआ है। इस जगह पर मौजूद महेश्वर किला की खूबसूरती आपके फोटोशूट में चार चांद लगा देगी।

मदन महल किला

    जबलपुर में मौजूद रानी दुर्गावती के किले में भी प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाया जा सकता है। इस जगह की खूबसूरती देखने लायक है।

    अगर आप भी प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए जगहें तलाश कर रहे हैं तो, इन जगहों पर फोटोशूट करवा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com