अंडमान: ऐसे बनाएं यात्रा का प्लान
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
बजट में अंडमान घूमने का प्लान बना रही हैं तो ये ट्रेवल प्लान अपनाएं।
ऐसे बुक करें फ्लाइट
अंडमान जाने के लिए थोड़ा एडवांस में फ्लाइट बुक करें।
यहां से बुक करें फ्लाइट
अंडमान के लिए दिल्ली के बजाय चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता से फ्लाइट लें। ये सस्ती पड़ेगी।
बजट कॉटेज लें
अंडमान में ठहरने के लिए बजट कॉटेज लें। ये 1000-2000 रुपये में आप बुक कर सकते हैं।
बीच कॉटेज हैं महंगे
अंडमान में बीच कॉटेज महंगे हैं इसलिए इन्हें अवॉयड करें। ये करीब 3500-4000 रुपये/ नाइट पड़ेंगे।
लोकल फूड करें एन्जॉय
अंडमान में महंगे रेस्तरां की जगह लोकल पॉइंट्स में लोकल फूड एन्जॉय करें।
बचेगा खर्चा
लोकल फूड लेने पर आपका प्रतिदिन 2000-2500 रुपये खर्च होगा।
महंगे रेस्तरां
अंडमान में पॉश रेस्तरां में आपके 3000-4000 रुपये प्रतिदिन तक खर्च हो सकते हैं।
स्कूटी में घूमें
बजट अंडमान ट्रिप के लिए प्रतिदिन के हिसाब से स्कूटी रेंट कर लें। स्कूटी का एक दिन का खर्च 500-600 रुपये के बीच आएगा।
ऑटो का खर्चा
अगर आप अंडमान घूमने के लिए प्राइवेट टैक्सी या कार लेते हैं तो आपका डेली ट्रेवल एक्सपेंस 1500-2000 रुपये के बीच हो सकता है।
एक्टिविटीज हैं महंगी
अंडमान में वाटर एक्टिविटीज काफी महंगी हैं जो आपका बजट काफी बढ़ा सकती हैं।
स्कूबा डाइविंग का चार्ज
अंडमान में स्कूबा डाइविंग के लिए आपको लगभग 4000 से 6000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
स्नॉर्कलिंग
इसके लिए आपको 1000-2000 रुपये खर्च करने होंगे। हैवलॉक की जगह नील आइलैंड से स्नॉर्कलिंग करें। ये थोड़ा बजट में रहेगा।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com