लाल किला

6 अनसुनी बातें

By Anuradha Gupta
07 April 2020
www.herzindagi.com
हिस्टोरिकल जगह घूमना पसंद है तो दिल्‍ली का लाल किला जरूर घूमें। यहां इतिहास की कई कहानियां दफन हैं।
आइए हम आपको इससे जुड़े
6 अनसुनेे फैक्‍ट्स बताते हैं।

#1 किसने बनाया था लाल किला

लाल किला बनवाया मुगल सम्राट शाहाजहां ने और वास्तुकार उस्‍ताद एहमद और उस्‍ताद हामिद की देख-रेख में इसका निर्माण किया गया

#2वास्‍तविक नाम

लाल किले को "किला-ए-मुबारक" के नाम से जाना जाता था। अंग्रेजों ने जब इस पर कब्‍जा किया तो इसका नाम रेड फोर्ट रखा गया। हिंदी में इसे लाल किला कहा जाने लगा।

#3 बनने में लगा समय

लाल किला को बनने में 10 साल का समय लगा था। इसका निर्माण कार्य वर्ष 1638 के मई माह में शुरू हुआ था और यह वर्ष 1648 के अप्रैल माह में खत्‍म हुआ था।

#4 बहादुर शाह जफर

अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर को लाल किले में राजद्रोह के आरोप में अंग्रेजों द्वारा प्रताड़ित किया गया और बाद में इस इमारत के दीवान-ए-ख़ास में कैद कर दिया गया था।

#5 लाहौर गेट

लाल किले का एक मुख्य द्वार लाहौर की ओर खुलने की वजह से उसका नाम लाहौर गेट पड़ा। स्‍वतंत्रता दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री लाहौर गेट से ही राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराते हैं।

#6 विश्‍व धरोहर (UNESCO)

लाल किले को वर्ष 2007 में यूनेस्‍को ने वर्ल्‍ड हैरिटेज साइट घोषित कर दिया था।
आप भी इस एतिहासिक इमारत की सुदंरता को देखना चाहते हैं तो एक बार जरूर आएं लाल किला और हमारे साथ अपना अनुभव शेयर करें herzindagi.com पे।