रोजमर्रा की थकान मिटाने और फैमिली बॉन्ड को और मजबूत बनाने के लिए आप जा सकते हैं इन रोड ट्रिप्स पर।
कोच्चि से वायनाड
#1
टेस्टी सी-फूड ट्राई करते हुए साढ़े सात घंटे की इस ट्रिप में वायनाड वन्यजीव अभयारण्य और कुरुवाद्वीप जैसी मनमोहक जगह घूम सकते हैं।
दिल्ली से ऋिषिकेश
#2
दिल्ली से लेकर ऋषिकेश तक के पांच घंटे के रास्ते में बहुत से मनमोहक दृश्य दिखेंगे। नदी, झरने, पहाड़ आदि बहुत ही खूबसूरत लगेंगे।
मुंबई से कोलाड
#3
मानसून में इस ट्रिप का मजा ही कुछ और है। 122 किलोमीटर की यात्रा कुछ घंटों में ही हो जाती है, लेकिन यहां पहुंच कर आप रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं।
जयपुर से कल्याणपुरा
#4
जयपुर से कल्याणपुरा के बीच इस रास्ते में कई सारे ढाबे मिलेंगे जहां ऑथेंटिक राजस्थानी फूड मिलेगा। इसी के साथ, कल्याणपुरा में कई रिजॉर्ट हैं जहां आप रिलैक्स कर सकते हैं।
फैमिली के साथ रोड ट्रिप में आप न सिर्फ दिल खोलकर इन्ज्वॉय करेंगे बल्कि इससे रिश्तों में नई बॉंड बनेगी। ट्रेवल संबंधित और आइडियाज के लिए पढ़ते रहें herzindagi.com