सर्दियों में घरेलू चीजों से पाएं निखार


Bhagya Shri Singh
2022-01-25,21:25 IST
www.herzindagi.com

    सर्दियों में त्वचा बेहदी ही रूखी और डल हो जाती है। इस वजह से कई बार स्किन फटने लगती है।

रूखेपन का कारण

    पोषण और नमी ना मिल पाने के कारण सर्दियों में त्वचा इतनी रूखी और बेजान हो जाती है।

घरेलू नुस्खे

    चेहरे की त्वचा काफी सेंसेटिव होती है, इसे हील होने में समय लगता है। ऐसे में इन घरेलू चीजों से आप स्किन पर निखार ला सकती हैं।

मॉस्चराइजर

    सर्दियों में त्वचा की चमक और नमी बरकरार रखने के लिए दूध और मलाई का इस्तेमाल करें।

दूध-मलाई से बनाएं मॉस्चराइजर

    1 चम्मच मलाई में आधा चम्मच दूध अच्छे से मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें।

दिखेगा निखार

    इस नुस्खे को आजमाने के महज 1 सप्ताह के भीतर आप अपनी त्वचा में निखार और सॉफ्टनेस महसूस कर पाएंगी।

जैतून का तेल

    जैतून का तेल ओमेगा 3 सहित कई ऐसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जोकि स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

जैतून के तेल से पाएं ग्लो

    उंगलियों के पोर पर जैतून का तेल लगाकर हल्के हाथों से फेस मसाज करें। बस कुछ दिन में त्वचा मक्खन सी मुलायम हो जाएगी।

शहद

    शहद में भी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये बढ़िया हीलिंग करता है और त्वचा में निखार भी लेकर आता है।

शहद से पाएं खूबसूरती

    शहद और नींबू को मिलाकर स्किन पर लगाएं। इससे रंगत साफ होती है।

नारियल तेल

    नारियल तेल बालों की ग्रोथ के अलावा स्किन के लिए भी काफी अच्छा होता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

    आधा चम्मच नारियल के तेल को हथेली में रब करें। हल्के हाथों से थपथपाते हुए इसे चेहरे पर लगाते हुए मसाज करें।

पैच टेस्ट करें

    इस नुस्खों को आजमाने से पहले स्किन पर पैच टेस्ट जरूर कर लें ताकि एलर्जी का कोई चांस ना रहे।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें