पपड़ीदार होंठ से ऐसे पाएं छुटकारा
Smriti Kiran
2023-02-06,12:46 IST
www.herzindagi.com
सर्दियों में स्किन के साथ-साथ होंठों पर भी ड्राईनेस की समस्या हो जाती है, जिससे कई बार खून भी आने लगती है। आइए जानें इस समस्या से छुटकारा पाने के उपाय-
एक्सफोलिएट करें
स्किन की तरह होंठों को भी एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप शहद और चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नारियल तेल
फटे होंठों को सामान्य बनाने के लिए रोजाना दिन में कम से कम 3-4 बार नारियल तेल लगाएं। इससे होंठ सॉफ्ट हो जएगी।
मलाई
ड्राई स्किन या फिर फटो होंठों को मुलायम बनाना हो मलाई लगाकर मसाज करें। इससे स्किन और होंठ दोनों ही सॉफ्ट हो जाएंगे।
लिप बाम लगाएं
सोने से पहले चेहरा का ख्याल रखने के लिए नाइट क्रीम या तेल का इस्तेमाल करते होंगे। उसी तरह होंठ को सुंदर व मुलायम बनाने के लिए लिप बाम लगाएं।
बादाम का तेल
बादाम का तेल स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखता है। रोजाना इसे होंठ पर लगाएं। आप सोने से पहले इसे होंठ पर लगा सकती हैं।
एलोवेरा लगाएं
एलोवेरा स्किन की ड्राईनेस दूर करके उसे मुलायम बनाने में मददगार होता है। इस्तेमाल के लिए इसके जेल को स्किन और होंठ दोनों पर लगाकर मसाज करें।
पानी खूब पीएं
सर्दियों में ठंड की वजह से लोग पानी कम पीते हैं। ऐसे में स्किन पर ड्राईनेस आ जाती है और होंठ फटने लगते हैं, इसलिए मौसम कोई भी हो पानी रोजाना 3-4 लीटर पीएं।
आप भी इन चीजों का इस्तेमाल करें और होंठों को मुलायम बनाए रखें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com