हेयर केयर: ऐसे बनाएं हेयर मिस्ट
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
अगर आप अपने बालों की बेहतर तरीके से केयर करना चाहती हैं तो घर पर ही यह हेयर मिस्ट बना सकती हैं।
नारियल तेल से बनाएं
सर्दियों में रूखे बालों से छुटकारा पाने के लिए नारियल तेल की मदद से DIY हेयर मिस्ट बनाएं।
सामग्री
2 बड़े चम्मच ऑर्गेनिक वर्जिन कोकोनट ऑयल, 4 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल, विटामिन ई ऑयल कैप्सूल, डिस्टिल्ड वाटर, स्प्रे बॉटल।
कोकोनट हेयर मिस्ट ऐसे बनाएं स्टेप 1
स्प्रे बोतल में नारियल तेल डालें। इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल भी डालें।
स्टेप 2
इसमें 1 कप डिस्टिल्ड वाटर और विटामिन ई ऑयल का एक कैप्सूल तोड़कर डालें ।
स्टेप 3
स्प्रे बोतल को बंद कर दें और अच्छी तरह शेक करें ताकि ये मिक्स हो जाए।
स्टेप 4
इस हेयर मिस्ट से बालों पर स्प्रे कर सकते हैं। इससे आपके बाल सॉफ्ट हो जाएंगे।
ग्रीन टी से बनाएं हेयर मिस्ट
ग्रीन टी से भी बालों के लिए अच्छा हेयर मिस्ट तैयार किया जा सकता है।
ग्रीन टी हेयर मिस्ट के लिए सामग्री
ग्रीन टी बैग, 2-3 बूंदे एसेंशियल ऑयल, 1 चम्मच नारियल का तेल
ऐसे बनाएं ग्रीन टी हेयर मिस्ट स्टेप1 1
ग्रीन टी बैग से आधा कप ग्रीन टी बनाएं। इसमें आधा कप पानी डालकर मिक्स करें।
स्टेप 2
इसमें पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें और एक चम्मच नारियल तेल भी मिलाएं।
स्टेप 3
इसे अच्छी तरह से शेक कर मिक्स कर लें और इसे एक स्प्रे बोतल में डाल दें।
स्टेप 4
इस हेयर मिस्ट को अपने बालों पर स्प्रे करें। हर बार यूज से पहले बोतल शेक करें।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ