गीले बालों में सोने से हो सकते हैं गंजेपन के शिकार


Megha Jain
2023-02-23,11:04 IST
www.herzindagi.com

    सर्दियों में लड़कियां सुबह बाल धोने के बजाय रात को ही बाल धोकर छोड़ देती है क्योंकि सुबह का मौसम ठंडा होता है। लेकिन, वो ये नहीं जानती कि रात को गीले बाल सोने से वे अपने लिए मुसीबत पैदा कर रही हैं। जी हां, सही सुन रहे हैं आप रात को गीले बालों में सोने से बहुत से नुकसान होते हैं। आइए, जान लें -

बाल झड़ने की दिक्कत

    गीले बाल कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में सोते वक्त कई बार करवट बदलनी पड़ती है जिसकी वजह से बाल तकिए से रगड़कर टूटने लगते हैं।

डैंड्रफ की समस्या

    सिर की गर्मी और बाल लंबे समय तक गीले रहने की वजह से डैंड्रफ की दिक्कत हो सकती है। गीले बालों में सोने से उनका नैचुरल ऑयल निकल जाता है।

गंजेपन के शिकार

    गीले बालों में सोने से स्कैल्प की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बाल टूटने लगते हैं। इसके अलावा फंगल इंफेक्शन हो सकता है। इस वजह से आप गंजेपन के शिकार हो सकते हैं।

ठंड लग सकती है

    गीले बालों में सोने से आपको ठंड लग सकती है जिससे तबियत खराब हो सकती है। इसलिए, बालों को ब्लो ड्राई करके सोएं।

बढ़ सकते हैं बैक्टीरिया

    गीले बालों में सोने से तकिए पर बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं। गीले बालों से नमी तकिए में घुस जाती है। ये सिर की गर्मी खतरनाक बैक्टीरिया पैदा कर सकती है।

स्किन प्रॉब्लम्स

    तकिए पर गीले बालों के साथ सोने से स्किन के डेड सेल्स, सिर से डैंड्रफ पिलो के अंदर जाने लगते हैं। गीले तकिए की वजह से स्किन पर पिंपल और एक्ने हो सकते हैं।

नाजुक हो जाते हैं बाल

    गीले बाल कमोजर हो जाते हैं। इसी वजह से तकिए पर लेटते और करवटें लेते समय बाल डैमेज होने लगते हैं। ऐसे में ड्राई और उलझे बालों का सामना करना पड़ता है।

    अगर आप भी गीले बालों में सो रहे हैं तो, आज ही बंद कर दें वरना गंजेपन के साथ-साथ बहुत-सी प्रॉब्लम्स झेलनी पड़ सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com