नहाने के बाद लगाएं ये चीजें, आएगा ग्लो
Nikki Rai
2022-12-04,10:41 IST
www.herzindagi.com
हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन सबसे खूबसूरत हो। नहाने के बाद अच्छा स्किन केयर रूटीन फॉलो करना बहुत जरूरी है। इससे आपके चेहरे पर गजब का निखार आ सकता है। आइए जानें नहाने के बाद चेहरे पर क्या लगाने से ग्लो आता है-
गुनगुने पानी से चेहरा धोएं
अगर आप चाहते हैं कि नहाने के बाद चेहरे पर निखार आए, तो इसके लिए नहाते वक्त हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धोएं। गरम पानी का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें, ये आपकी स्किन ड्राई कर सकता है।
स्किन को सुखाएं
नहाने के बाद चेहरे को सुखाने के लिए तौलिए का इस्तेमाल ना करें। इसे धीरे-धीरे प्राकृतिक तरीके से सूखने दें। इससे चेहरे की स्किन को नुकसान होता है। स्किन केयर में इस बात का खास ख्याल रखें।
मॉइश्चराइज करें
मॉइश्चराइजर को अपने स्किन केयर में हर किसी को शामिल करना चाहिए। स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर चुन सकते हैं। इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है और नमी बनी रहती है।
सीरम लगाएं
नहाने के बाद मॉइश्चराइजर के बाद अगले स्टेप में सीरम अप्लाई करें। इसे थपथपाते हुए चेहरे पर लगाएं। इससे दिनभर स्किन हाइड्रेट रहेगी और ग्लो बना रहेगा।
फेशियल क्रीम लगाएं
नहाने के बाद फेशियल क्रीम लगाने से दिन भर स्किन का ग्लो बरकरार रहता है। ये स्किन को हाइड्रेट रखता है और ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाता है।
सनस्क्रीन
नहाने के बाद पूरे चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं। ये आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करता है और सनटैन नहीं होने देता।
नारियल तेल
नारियल तेल के अंदर ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ निखार भी देते हैं। ऐसे में नहाने के बाद और पहले भी आप ये तेल चेहरे पर लगा सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com