सर्दियों में इन घरेलू उबटन से पाएं निखार


Bhahya Shri Singh
2022-01-26,17:52 IST
www.herzindagi.com

    ठंड के मौसम में ये होममेड उबटन स्किन पर निखार लाएंगे और बनाएंगे इसे सुपर सॉफ्ट और बेदाग।

मुल्तानी मिट्टी का उबटन

    ये उबटन सर्दियों में आपकी स्किन को मुलायम और चमकदार बनाता है।

उबटन ऐसे बनाएं

    मुल्तानी मिट्टी में जैतून का तेल और गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। उबटन तैयार है।

ऐसे करें अप्लाई

    इसे स्किन पर लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें ताकि ये सूख जाएं। फिर गीले हाथ से इसे रगड़ते हुए उतारें।

हल्के गर्म पानी से करें साफ

    हल्के गुनगुने पानी से उबटन को साफ करने पर ज्यादा निखार मिलता है।

बेसन,हल्दी और चंदन का उबटन

    स्किन ड्राई है तो ये उबटन लगाकर नहाएं। ये दाग, धब्बों को दूर करता है। स्किन भी सुंदर और सॉफ्ट बनती है।

उबटन बनाने का तरीका

    बाउल में 1 चम्मच बेसन, 1 चौथाई से भी कम हल्दी,आधा चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच मलाई और दूध डालकर मिक्स करते हुए गाढ़ा पेस्ट बनाएं।

उबटन लगाने का तरीका

    इस उबटन को चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। हल्के हाथों से इसे रब करते हुए उतार दें।

ड्राईनेस होगी दूर

    ये उबटन स्किन का रूखापन दूर करेगा। साथ ही त्वचा को कोमल और चमकदार बनाएगा।

मसूर की दाल का उबटन

    अगर आपकी मिश्रित त्वचा है तो ये उबटन आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा। इसे लगाने से चेहरे का ग्लो बढ़ेगा।

मसूर की दाल का उबटन ऐसे बनाएं

    थोड़े से देसी घी में 1 चम्मच मसूर की दाल भून लें। फिर इसे दूध में भिगो कर 1-2 घंटे के लिए रख दें। फूली हुए डाल को पीसकर पेस्ट बना लें।

उबटन को ऐसे लगाएं

    उबटन को स्किन पर लगाकर 1 से 2 घंटे के लिए छोड़ दें। नहाते वक्त इसे हल्के हाथों से रगड़कर उतार लें। आपकी स्किन काफी क्लियर हो जाएगी।

पैच टेस्ट करें

    इनमें से कोई भी उबटन लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें ताकि ये पता चल सके कि ये स्किन पर रिएक्शन तो नहीं करेगा।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें