त्वचा के लिए रामबाण है हल्दी
Smriti Kiran
2022-01-25,22:54 IST
www.herzindagi.com
हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लामेट्री कॉम्पोनेंट्स होते हैं, जो स्किन में होने वाली परेशानियों को दूर करते हैं।
ये एक लाइटनिंग एजेंट की तरह काम करती है और स्किन को खूबसूरत बनाने में मदद करती है। आज हम इस लेख में हल्दी बेनिफिट्स फॉर स्किन के बारे में बताएंगे। साथ ही हल्दी से फेस पैक बनाने के विभिन्न तरीके भी बता
पिंपल की समस्या को करे दूर
इसमें मौजूद करक्यूमिन बायोलॉजिकल एक्टिव कंपाउंड चेहरे को पिंपल से बचाता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटी इन्फ्लामेट्री गुण हुए पिंपल की सूजन को कम करता है।
पिंपल हटाने के हल्दी फेस पैक
इसके लिए दही, मुलतानी मिट्टी, गुलाब जल और हल्दी को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो लें।
झुर्रियों की समस्या करे दूर
उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती है, जिसे हल्दी से बने फेस पैक से कम किया जा सकता है।
झुर्रियों के लिए हल्दी फेस पैक
इसके लिए दही, नींबू का रस और हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें।
स्किन निखारे
हल्दी में मौजूद गुण स्किन को प्राकृतिक चमक देते हैं। यही नहीं, हल्दी त्वचा से अत्यधिक तेल को भी बाहर निकालने में मदद करती है।
ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक
हल्दी, दही और शहद का पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट के बाद चेहरा वॉश कर लें। चेहरे पर फर्क नजर आएगा।
एक्सफोलिएटर की तरह करें इस्तेमाल
थोड़े बेसन में हल्दी को मिलाकर इसे एक स्क्रब की तरह चेहरे पर लगाएं। इससे डेड सेल्स खत्म होंगे और स्किन पर निखार आएगा।
क्लींजर की तरह
चावल के आटे के साथ हल्दी, दूध या दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर क्लींजर के तरह यूज करें। चेहरा चमक उठेगा।
ग्लोइंग एजेंट की तरह करे काम
हल्दी में शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। शहद नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करेगा और हल्दी ब्राइटनेस लाएगी
ड्राई स्किन के लिए हल्दी फेस पैक
हल्दी, चंदन और दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद इसे पानी से वॉश कर लें। इससे स्किन कोमल होंगी।
नाइट क्रीम में करें इस्तेमाल
रात को सोने से पहले हल्दी-दूध का पेस्ट लगाएं और सुबह इस मास्क को क्लींजर की मदद से हटाएं। ये आपके स्किन को नरिश करेगा।
अगर आपको भी चाहिए हेल्दी एंड ग्लोइंग स्किन तो ये फेस पैक ट्राई करें । स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com से।