ये नेल शेड्स करें ट्राई
Bhagya Shri Singh
2022-03-10,10:09 IST
www.herzindagi.com
अगर आप अपने नेल्स को भी परफेक्ट लुक देना चाहती हैं तो यहां से लें आइडियाज।
मेटेलिक गोल्ड
मेटेलिक गोल्ड नेल शेड आपकी हर ड्रेस के साथ बखूबी मैच करेगा।
ऑक्सब्लड रेड
ऑक्सब्लड रेड नेल शेड आपके हर लुक के साथ बहुत अच्छे से मैच करता है।
गुलाबी नेल पेंट
ये शेड आपके लुक को फैशनेबल दिखाता है। ब्राइडल वियर के साथ भी ये अच्छे से मैच होता है।
रूबी नेलपेंट
शेड भारतीय दुल्हनों पर ये नेल शेड खूब खिलता है। मेहंदी से सजे हाथों में ये शेड काफी प्यारा दिखता है।
प्लम शेड
यह बोल्ड और सुपर ब्राइट नेल कलर आपके हाथों को एक सुपर रिच लुक देता है।
ऑरेंज लाल
ऑरेंज लाल नेल शेड आप फेस्टिव सीजन में हर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।
कॉपर नेल पेंट शेड
कॉकटेल पार्टी में आप स्टाइलिश ड्रेस के साथ कॉपर नेल पेंट शेड ट्राई कर सकती हैं।
सैंडी बेज
बेज कलर डार्क वाइन और पिंक के किसी भी लाइट शेड ड्रेस के साथ आपको परफेक्ट लुक देगा।
ग्रे नेल पेंट शेड
ग्रे नेल पेंट शेड आपके फ्यूजन वियर, डिजिटल प्रिंट्स या बोहेमियन स्टाइल वेडिंग गारमेंट के साथ खूब फबेगा।
पर्ल पिंक शेड
ये नेल शेड न्यूट्रल न्यूड डार्क स्किन टोन और डे-टाइम प्री-वेडिंग इवेंट्स पर अच्छा लगता है।
यलो नेल शेड
सनी यलो शेड आप हल्दी फंक्शन में अपनी ड्रेस के साथ मैच करते हुए ट्राई कर सकती हैं।
सिल्वर नेल शेड
सिल्वर नेल शेड भी पार्टी वियर के साथ आप बड़ी आसानी से कैरी कर सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ