दमकती त्वचा के लिए लगाएं ये फेस पैक
Smriti Kiran
2023-03-08,07:45 IST
www.herzindagi.com
टमाटर न केवल स्वास्थ्य के लिए बल्कि स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इससे बने फेस पैक से आप ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। आइए जानें कैसे बनाएं टमाटर के फेस पैक-
क्लीनिंग के लिए
चेहरे को डीप क्लीनिंग करने के लिए टमाटर और नींबू दोनों ही बेस्ट एजेंट माने जाते हैं। इस्तेमाल के लिए टमाटर पेस्ट में नींबू का रस और शहद मिलाकर चेहरे पर लेप लगाएं।
निखार के लिए
अगर चेहरे पर निखार चाहते हैं तो टमाटर पेस्ट में शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर चेहरा साफ करके इसे गर्दन और फेस दोनों पर अच्छे से लगाएं।
स्क्रब के लिए
टमाटर में चीनी मिलाकर आप चेहरे पर स्क्रब कर सकते हैं। साथ ही इसमें आप शहद भी मिला सकते हैं। इससे चेहरे पर चमक बढ़ेगी।
टमाटर फेस पैक सामग्री
- टमाटर पेस्ट- 2 चम्मच
- बेसन- 1 चम्मच
- शहद- आधा चम्मच
- नींबू का रस- आधा छोटा चम्मच
ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले एक बाउल में बताई गई सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूख जाने पर साफ पानी से धो लें।
फायदे
टमाटर से बने फेस पैक लगाने से स्किन अच्छे से साफ होती है और डेड सेल्स बाहर हो जाते हैं, जिससे चेहरे पर चमक बढ़ती है।
पैच टेस्ट करें
टमाटर फेस पैक सनटैन को रिमूव करके त्वचा को चमकदार बनाता है, लेकिन इस्तेमाल से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
आप भी टमाटर से बने ये फेस पैक लगाएं और दमकती त्वचा पाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com