लिपस्टिक से हो जाते हैं लिप ड्राई, तो ये ट्राई करें
Smriti Kiran
www.herzindagi.com
कई बार आपकी लिपस्टिक आपके होंठ के फटने की वजह बन जाती है। यह कई कारणों से हो सकता है, जिससे होंठ खराब लगने लगते हैं।
आइए जानते हैं लिपस्टिक से होने वाली ड्राई लिप्स की समस्या से बचने कुछ टिप्स, जिनसे आपके होंठ सॉफ्ट व खूबसूरत बने रहेंगे।
करें एक्सफोलिएट
लिपस्टिक को अप्लाई करने से कुछ देर पहले अपने होंठों को एक्सफोलिएट करें। इसके लिए थोड़ी सी चीनी में कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल की मिलाकर होंठों पर स्क्रब करें।
एक्सफोलिएट करने के फायदे
हल्के हाथों से मसाज करने के बाद इसे धो लें। इससे होंठ के डेड सेल्स निकल जाते हैं और होंठ गुलाबी और नर्म बने रहते हैं।