Lipstick से करें फेस मेकअप


Megha Jain
2023-03-17,14:32 IST
www.herzindagi.com

    कई बार आप रोज के मेकअप से बोर हो जाते हैं और कुछ हटके लगना चाहते हैं। ऐसे में आप मेकअप किट को एक तरफ करके सिर्फ अपने पास लिपस्टिक रख लें। इससे आप चेहरे का मेकअप बड़ी आसानी और खूबसूरती से कर सकते हैं। अगर विश्वास नहीं हो रहा तो, देख लें -

कंसीलर की तरह

    रेड लिपस्टिक को थोड़ा-सा लेकर आंखों के नीचे डार्क स्पॉट्स पर लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। ये आपके फेस पर कलर करेक्टर की तरह काम करेगा।

ब्लश की तरह

    न्यूड या ब्लश पिंक कलर लिपस्टिक को गालों पर लगाएं और मेकअप ब्रश की मदद से सर्कुलर मोशन में चीक बोन्स पर फैलाएं। ये चीक टिंट जैसा लुक देगी।

आईशैडो के लिए

    लिपस्टिक को आंखों के ऊपर लगाएं और अच्छी तरह से ब्लैंड करें। इसे जितना ब्लेंड करेंगे उतना ही अच्छा लुक मिलेगा। ये आईशैडो की कमी को पूरा कर देगी।

कॉन्टोर की तरह

    ब्राउन मैट लिपस्टिक को माथे, जॉ लाइन, क्यूपिड एरिया, नाक पर लगाएं। इससे अच्छे से स्प्रेड करके परफेक्ट लुक अचीव किया जा सकता है।

लिप लाइनर की तरह

    डार्क शेड की लिपस्टिक को लिप लाइनर की तरह लिप्स की आउटलाइन पर अप्लाई करें। इसके बाद लाइट करह की लिपस्टिक से लिप एरिया को फिल करें।

आईलाइनर की तरह

    आप मैट लिपस्टिक या लिक्विड लिपस्टिक को आईलाइनर की तरह लगा सकते हैं। इसके अलावा ट्यूब लिपस्टिक को ब्रश की मदद से आंखों पर लगा सकते हैं।

हाइलाइटर

    आप चीक्स को हाइलाइट करने के लिए डार्क ब्राउन शेड की लिप्सिटक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे फेस हाइलाइट हो जाएगा।

    अगर आपके पास मेकअप का सामान खत्म हो गया है या आप पुराने और रोजाना के मेकअप से बोर हो गए हैं तो, लिपस्टिक के इस फेस मेकअप को जरूर ट्राई करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com