चिपचिपी स्किन से हैं परेशान, करें ये काम


Smriti Kiran
2022-01-25,19:05 IST
www.herzindagi.com

    स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है। मॉइश्चराइजर स्किन को नरिश करता है।

    भले ही आपकी स्किन कितनी भी ऑयली क्यों न हो, उसे भी मॉइश्चराइजेशन की जरूरत होती है। याद रखें कि कई बार स्किन को मॉइश्चराइज ना करना उसे और ज्यादा ऑयली बना देता है।

पॉल्यूशन से स्किन को बचाएं

    मॉइश्चराइजर, ऑयल के अलावा स्किन को पॉल्यूशन और गंदगी से बचाना बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे स्किन पोर्स को नुकसान हो सकते हैं।

चेहरा धो लें

    चेहरे को दिन में दो बार माइल्ड फेसवॉश से जरूर साफ करें। साथ ही इसे पानी से ज्यादा बार धोएं।

स्क्रबिंग

    तीन से चार दिन में चेहरे को एक बार स्क्रब करना बहुत जरूरी है। इससे स्किन के पोर्स में गंदगी जमा नहीं होगी।

एस्ट्रिजेंट

    स्किन अगर ज्यादा चिपचिपी है तो रोज रात में सोने से पहले एस्ट्रिजेंट से स्किन साफ करें। इससे स्किन के पोर्स साफ रहेंगे।

हर्बल टोनर

    अगर आपको एस्ट्रिजेंट सूट नहीं करता है तो हर्बल टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये भी स्किन को नरिश करेगा।

टेलकम पाउडर

    टेलकम पाउडर स्किन की नमी को ऑब्जोर्ब करता है, जिससे स्किन में चिपचिप की समस्या नहीं होती है। साथ ही बैक्टीरिया भी दूर रहते हैं।

आईस से मसाज करें

    स्किन की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए आईस से चेहरे पर मसाज करें। फिर कोई साफ कपड़े से स्किन को पोछ लें।

वेट टिश्यू यूज न करें

    चेहरे की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए हम अक्सर वेट टिश्यू का इस्तेमाल करते हैं, जबकि इसके इस्तेमाल से चेहरा और चिपचिपा हो सकता है।

ड्राई प्रोडक्ट्स का करें यूज

    ज्यादा मॉइश्चर वाले प्रोडक्ट्स स्किन पर और ऑयल ला सकते हैं और इस तरह से स्किन का चिपचिपापन बढ़ सकता है। इसलिए ड्राई प्रोडक्ट्स यूज करें।

ऑयल कंट्रोल क्रीम लगाएं

    नमी बरकरार रखने के लिए स्किन पर ऑयल कंट्रोल क्रीम या मॉइश्चराइजर को दिन में एक बार जरूर लगाएं।

कोल्ड क्रीम न करें यूज

    कोल्ड क्रीम का यूज करने से स्किन और चिपचिपे हो सकते हैं। इसलिए लाइटवेट क्रीम का इस्तेमाल करें।

    अगर आपकी स्किन भी ऑयली है, तो इन तरीकों से अपनी स्किन का ऑयल बैलेंस कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें