चेहरे पर नींबू लगाने से हो सकते हैं ये नुकसान
Smriti Kiran
2023-01-03,15:30 IST
www.herzindagi.com
नींबू में सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जिसका डायरेक्ट इस्तेमाल करने से चेहरे पर कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से-
त्वचा बनाए संवेदनशील
स्किन के लिए नींबू का रस फायदेमंद माना जाता है, लेकिन किसी में मिलाकर लगाएं। डायरेक्ट नींबू को चेहरे पर न रगड़ें। इससे त्वचा संवेदनशील हो जाती हैं।
पिंपल्स बढ़ाए
नींबू के रस में एसिड की मात्रा ज्यादा होती है, जो स्किन के पीएच लेवल को बिगाड़ सकता है। अगर पिंपल्स है तो उसमें डायरेक्ट नींबू का रस लगाने से बचें।
सनबर्न
नींबू का रस लगाने से स्किन सेंसिटिव हो जाती है। इसलिए इसे लगाने के तुरंत बाद धूप में जाने से बचना चाहिए, नहीं तो सनबर्न की दिक्कत हो सकती है।
खुजली और रैसेज
नींबू का रस चेहरे पर डायरेक्ट लगाने से खुजली, लाल चकते और जलन की समस्या हो सकती है। इससे बचने के लिए नींबू के रस के साथ शहद और एलोवेरा मिक्स करके लगाएं।
टिप्स
अगर आप नींबू का रस चेहरे पर लगा रही हैं तो इसे किसी में मिलाकर, जैसे- बेसन, शहद, हल्दी आदि में मिक्स करके लगाएं।
पैच टेस्ट जरूरी
कई तरह के घरेलू नुस्खे होते हैं, लेकिन हर चीज जानने के बाद डायरेक्ट चेहरे पर ट्राई न करें। अगर कुछ नया चेहरे पर लगा रही हैं तो हमेशा पहले पैच टेस्ट करें।
ड्राई स्किन पर न करें इस्तेमाल
ड्राई स्किन पर नींबू का रस लगाने से बचना चाहिए। दरअसल, इसमें सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन को और ड्राई बना देता है। इसमें शहद मिलाकर लगा सकते हैं।
नींबू के रस को चेहरे पर डायरेक्ट लगाने से बचें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ब्यूटी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com