इन घरेलू चीजों से करें बालों को कंडीशन


Nikki Rai
2023-03-11,08:43 IST
www.herzindagi.com

    आजकल लगभग हर लड़की डैमेज और नॉन शाइनी बालों की समस्या से परेशान है। सही केयर ना कर पाने के कारण बालों का टेक्सचर खराब हो जाता है। ऐसे में फेमस ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के देसी नुस्खे आपके काम आ सकते हैं। आइए जानें-

शहद लगाएं

    अगर आपके बाल सूरज के एक्सपोजर में आने के कारण खराब हो गए हैं तो आपको शहद का इस्तेमाल करना चाहिए। शहद बालों को अच्छे से कंडीशन करता है।

कैसे लगाएं शहद

  • एक बर्तन में एक अंडा, एक चम्मच शहद और 2 चम्मच नारियल का तेल और तिल का तेल मिलाएं।
  • इस मिश्रण को बाल और स्कैल्प पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद बालों को साफ पानी से धो लें।

दही लगाएं

    दही ऑयली और रूखे बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसके इस्तेमाल से आपके बाल मुलायम होते हैं। साथ ही यह बालों को पोषण देता है।

दही कैसे लगाएं

    दही से एसिड अल्कलाइन बैलेंस रहता है। जब भी आप भी शैंपू करें, उससे आधा घंटा पहले दही का उपयोग करें।

अंडा लगाएं

    अंडे के सफेद भाग को बालों पर लगाया जाता है। यह क्लींजर के रूप में काम करता है। ऑयली बालों के लिए घेरलू उपाय के रूप में अंडा का इस्तेमाल एक अच्छा ऑप्शन है।

ड्राई बालों के लिए नुस्खा

  • एक अंडा, दो बड़े चम्मच अरंडी का तेल, एक नींबू का रस और एक चम्मच ग्लिसरीन डालें।
  • अपने स्कैल्प और बालों पर लगाकर मसाज करें।
  • आधे घंटे बाद बाल को अच्छे से धो लें।

इन बातों का रखें ख्याल

    बालों में कम शैम्पू लगाएं और पानी से अच्छी तरह धो लें। अगर आपने तेल नहीं लगाया है तो केवल एक ही बार शैंपू का इस्तेमाल करें।

    आप भी शहनाज हुसैन के इन नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com