बालों की खूबसूरती वापस लाएगा सदाबहार फूल
Shadma Muskan
2023-03-17,18:52 IST
www.herzindagi.com
सदाबहार फूल का उपयोग कई शारीरिक समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जाता है। औषधीय गुणों से भरपूर सदाबहार फूल का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है। अगर आपके बाल रूखे है तो इसका हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है।
सदाबहार फूलों का पाउडर
पाउडर बनाने के लिए एक कटोरी फूल को धोकर धूप में सुखा लें। फिर मिक्सर में डालकर पीस लें। इस पाउडर को एयर टाइट बॉटल में स्टोर करें। अब इसका इस्तेमाल हेयर पैक बनाने के लिए कर सकती हैं।
शाइनी बालों के लिए देसी उपाय
अगर आप शाइनी बाल चाहते हैं, तो हम आपके देसी नुस्खा बता रहे हैं, जो यकीनन आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
सामग्री
- कैस्टर ऑयल- 1 चम्मच
- नारियल तेल- 2 चम्मच
- सदाबहार फूल- 6 से 7
- सदाबहार पौधों के पत्ते- 6 से 7
- नींबू- आधा टुकड़ा
विधि
- पत्तों को धोकर पीस लें और उसका रस निकाल लें।
- रस में नारियल तेल, कैस्टर ऑयल, नींबू का रस डालें।
- इसे अपने स्कैल्प में लगाएं और मसाज करें।
- 5 मिनट बाद किसी अच्छे शैम्पू से हेयर वॉश कर लें।
घने बालों के लिए अपनाएं ये तरीका
अगर आपके बाल पतले हैं तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस नुस्खे को अपनाने के बाद आपके बाल घने हो जाएंगे।
सामग्री
li>एलोवेरा जेल- 2 चम्मच- विटामिन ई- 1
- कैस्टर ऑयल- 1 चम्मच
- सदाबहार के फूल- 1 कटोरी
- नारियल तेल- 1 चम्मच
विधि
- फूलों को अच्छी तरह धो लें और मिक्सर में डालकर पीस लें।
-
- अब पेस्ट में विटामिन ई, कैस्टर और एलोवेरा जेल को मिक्स लें।
- इस मिश्रण का उपयोग बालों और जड़ों में करें।
- एक घंटे बाद शैम्पू से हेयर वॉश कर लें।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com