चेहरे के अनचाहे बाल कम करेगा ये तेल


Megha Jain
2023-02-20,14:07 IST
www.herzindagi.com

    चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए ज्यादातर थ्रेडिंग का सहारा लिया जाता है। इससे काफी दर्द भी होता है। ऐसे में फेस पर रेडनेस और रैशेज दिखने लगते हैं। लेकिन, अब आपको परेशान और दर्द सहने की जरूरत नहीं है। आप एक तेल की मदद से इन अनचाहे बालों से घर बैठे छुटकारा पा सकते हैं। जी हां, वो तेल नारियल का है। चलिए, इसके इस्तेमाल के तरीके आपको बताते हैं -

तेल बनाने का सामान

    इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको 2 चम्मच बेसन, 2 चम्मच नारियल तेल और 2 चम्मच गुलाब जल लेना है।

कैसे बनाएं

    इसके लिए बेसन और नारियल तेल को एक कटोरी में अच्छे से मिलाएं। दोनों चीजें मिक्स होने पर गुलाबजल डालकर मिक्स कर लें।

कैसे करें अप्लाई

    नारियल तेल और बेसन के फेस पैक को चेहरे के बालों की ग्रोथ की दिशा में लगाएं। ध्यान रहे कि पेस्ट की लेयर मोटी हो जो बाल आसानी से निकाल सके।

रब करें फेस

    इस पैक को 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। चेहरा गीला होने पर उसे उल्टी दिशा में रगड़कर उतार दें।

मॉइसचराइजर लगाएं

    आप चाहें तो हाथों पर गुलाबजल या नारियल तेल लगाकर भी फेस को रगड़ सकते हैं। बाद में चेहरे को पानी से साफ करके मॉइश्चराइजर लगाएं।

कितनी बार करें इस्तेमाल

    हेयर ग्रोथ ज्यादा होने पर इसे हफ्ते में कम से कम दो बार इस्तेमाल करें। कम हेयर ग्रोथ के लिए इसे एक बार लगाएं। इससे जल्दी ही रिजल्ट दिखने लगेगा।

इस बात का रखें ध्यान

    इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि इस फेस पैक को चेहरे से साफ करने के बाद फेसवॉश का इस्तेमाल ना करें।

    अगर आप भी चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान हैं तो, इन टिप्स को इस्तेमाल करके उनसे छुटकारा पा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com